
कुल 1088 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 664 आवेदनों तुरंत निष्पादन
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत कार्यक्रम के तहत गुदड़ी पंचायत में 7 नवंबर को शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया, जिनमें ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त कर उनका निष्पादन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न विभाग एवं योजना जैसे आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पशुपालन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड धान-अधिप्राप्ति, स्वास्थ्य विभाग, अंचल से संबंधित कार्य तथा दाखिल खारिज भू-मापी, जाति, आवासीय, अन्य, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, ऊर्जा विभाग से संबंधित कुल 1088 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 664 आवेदनों को तुरंत निष्पदित किया गया।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम गम्हरिया के यशपुर में लगा कैम्प| Mashal News |
ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार
ज्ञात हो कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार बन गया है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रही है। यही कारण है कि पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर में लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आप निर्माण बनाया जा सके। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!