माझी पारगना माहाल, धाड़ दिशोम के दो दिवसीय महासम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री
बोले- आदिवासी समाज की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को अक्षुण्ण और सुदृढ़ करना हमारी विशेष प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने गलवान घाटी में शहीद वीर सपूत गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा को सौंपा नियुक्ति पत्र
आदिवासी का अर्थ ही है- आदि समय से वास करना। हमें आदिवासी समाज की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को न सिर्फ अक्षुण्ण रखना है, बल्कि इसे और भी सुदृढ़ करना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 26 जून को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में माझी पारगाना माहाल, धाड़ दिशोम के दो दिवसीय महासम्मेलन के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा, “इस महासम्मेलन में संथाली आदिवासी समाज की आर्थिक- सामाजिक -राजनीतिक और पारंपरिक व्यवस्था, कला- संस्कृति, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर आप सभी ने जो विचार विमर्श और गहन मंथन किया है, वह संताल आदिवासी समाज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतरीन पहल है। इस कड़ी में सरकार की ओर से जो भी सहयोग की जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा।“
आदिवासियों का संघर्ष ही उनकी पहचान है –सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों का संघर्ष ही उनकी पहचान है। लंबे समय से ही ये अन्याय का विरोध करते रहे हैं। देश की आजादी की लड़ाई में हम अपने आदिवासी वीर सपूतों के योगदान को कभी भुला नहीं सकते हैं। उन्होंने देश की खातिर सहर्ष ही अपनी कुर्बानी दे दी थी। अपने इन महापुरुषों और शहीदों के सपनों का झारखंड बनाना ह । इसके लिए सरकार कृत संकल्प है। आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
आदिवासी जल जंगल और जमीन के रक्षक
आदिवासी समाज की जिंदगी में जल , जंगल और जमीन रचा बसा है। इसे बचाने के लिए वे अपना सब कुछ न्योछावर करने को हमेशा तैयार रहते हैं। इस बात से हम इंकार नहीं कर सकते हैं कि जल, जंगल और जमीन अगर नहीं रहा तो पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचेगा। जल जंगल और जमीन का हक और अधिकार आदिवासी समाज को मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
रोजगार के खुल गए द्वार, शिक्षा के लिए मिल रही स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रोजगार के द्वार खुल गए हैं । सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, स्वरोजगार के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 50 हज़ार रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक दिए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, इसके लिए कई योजनाएं शुरू की गई है । अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि आदिवासी समाज भी सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और आगे बढ़े।
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda | Exclusive Interview with Crew | Mashal News
माझी पारगाना माहाल, धाड़ दिशोम का एप्प लॉन्च
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर माझी पारगाना माहाल, धाड़ दिशोम के एप्प को लांच किया। इस तरह संताल आदिवासी समाज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गया। अब इस समाज की व्यवस्था और गतिविधियों की जानकारी एप्प के माध्यम से ली जा सकती है।
शहीद गणेश हांसदा की माता को मिला नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने इस महासम्मेलन में शहीद गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा को नियुकि पत्र प्रदान किया। इस मौके पर शहीद की माता, पिता सुगदा हांसदा और भाई दिनेश हांसदा को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। ज्ञात हो कि 15-16 जून 2020 को गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के वीर सपूत गणेश हांसदा शहीद हो गए थे।
महासम्मेलन में मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार और समीर मोहंती, माझी पारगाना माहाल, धाड़ दिशोम के देश पारगाना बैजू मुर्मू, तरफ पारगाना हरिपदो मुर्मू, दासमाथ हांसदा, पुनता मुर्मू, पदमावती हेम्ब्रम, चांदराई हांसदा, परमेश्वर मरांडी, सुशील हांसदा, बैजू टुडू, घाट पारगाना डॉ राजेंद्र प्रसाद टुडू, माझी युवराज टूडू, एल किस्कु, पंचानन सोरेन तथा अन्य मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!