घाटशिला में एक दिवसीय वन अधिकार सम्मेलन
माझी पारगाना माहाल, घाटशिला और झारखंड नवनिर्माण अभियान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय वन अधिकार सम्मेलन सिदो-कान्हू हुलगारिया मैदान, किताडीह में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता माझी पारगाना माहाल घाटशिला प्रखंड के अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में किया गया।
मानव और हाथियों के बीच टकराव का मुख्य कारण वन विभाग में भ्रष्टाचार का
इस अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट रांची के अधिवक्ता सह ग्रीन मैन ने कहा कि पर्यावरण, जंगल का संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन के साथ ही वन्य जीव, जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए लड़ कर लेंगे हमारे जंगल में हमारा अधिकार। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का अधिकार अनुमंडल पदाधिकारी के समकक्ष है, परन्तु व्यवहार में ग्राम सभा को पंगु बना दिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि मानव और हाथियों के बीच टकराव का मुख्य कारण वन विभाग में भ्रष्टाचार का है। योजना बनाकर लूट ही उनका उद्देश्य है। वन और वन्य जीव से कोई सरोकार दिखाई नहीं देता है। केंद सरकार वन संरक्षण संशोधन अधिनियम 2023 से ग्राम सभा के अधिकार को कमजोर करने की कोशिश की गयी है।
घाटशिला अनुमंडल में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार का एक भी पट्टा आवंटित नहीं किया गया है
वक्ताओं ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार का एक भी पट्टा आवंटित नहीं किया गया है। अंचल अधिकारी और वन विभाग कानून का घोर उल्लंघन कर रहे हैं। अधिकांश दावों को गैरकानूनी तरीके से लम्बित और नामंजूर किया गया है। वास्तविक दखल से भी कटौती करते हुए दया स्वरूप केवल नाम मात्र के लिए पट्टा दिया गया है।स्थानीय प्रशासन के निकम्मेपन की वजह से अबुवा वीर दिशोम अभियान केवल फाइलों तक ही सीमित रह गया है। ऐसे अफसरों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध जोरदार आंदोलन की जायेगी।
पट्टा के लिए सघन चलेगा अभियान
सम्मेलन में प्रस्ताव लिया गया कि व्यक्तिगत, सामुदायिक तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार का पट्टा के लिए सघन रूप से अभियान चलाया जाएगा। तथा पूर्व में की गई दावा जो लंबित है,गैर कानूनी तरीके से रद्द की गई है या कटौती की गई है। ऐसे मुद्दों को लेकर शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक पदाधिकारी से मुलाकात की जाएगी।
इससे पहले सम्मेलन का प्रारंभ सिदो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश कर्माकर, माझी बाबा मेघराइ सोरेन,दीपक रंजीत, दिलीप कुमार महतो आदि ने अपना विचार रखा। संचालन माझी पारगाना माहाल के जिला पूर्व महासचिव सुधीर कुमार सोरेन ने किया।
इस अवसर पर जयपाल मुर्मू, चरण हांसदा, सुकलाल सोरेन, दसरथ हेम्ब्रम,दामू प्रामाणिक,मोहम्मद गुलाम,त्रिलोचन सिंह,माधो हांसदा, मालती मुर्मू,कुजरी हायबुरू,सुकदेव महतो, संतोष महतो, चंद्रमोहन महतो, रायसेन सोरेन, लक्ष्मी टुडू आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!