समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के अलावे उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के लाभुकों का लंबित डाटा अपलोड करने का निर्देश
जिला कृषि पदाधिकारी को पी०एम० किसान योजना के लाभुक किसानों को ई-केवाईसी, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना एवं झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत लाभुक किसानों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के लाभुकों का लंबित डाटा जो अपलोड नहीं किया गया है, जल्द से जल्द अपलोड करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिला कृषि विभाग द्वारा प्रखण्ड स्तरीय प्रसार कर्मियों के सहयोग से ई-केवाईसी का कार्य त्वरित गति से किया जा सके।
मत्स्य सहयोग समितियों में JSLPS के महिला समूहों को जोड़ने का निर्देश
उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों को अपने विभागीय योजनाओं से अभिसरण के माध्यम से JSLPS के महिला समूहों को जोड़ने का निर्देश दिया दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग के अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के मेढ़ों पर वृक्षारोरण करने एवं मत्स्य विभाग के मत्स्य सहयोग समितियों में JSLPS के महिला समूहों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। साथ ही जीरा उत्पादन में इच्छुक किसानों या कृषक समूहों का चयन कर उन्हें जीरा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
बच्चों एवम शिक्षकों के सहयोग से TATA Workers Union High School को दिया गया एक नया रूप
सरसों की बुआई कर धान से होने वाले आय की भरपाई
जिला पशुपालन पदाधिकारी को चिकित्सा शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी को रबी मौसम के पूर्व अल्प वृष्टि के कारण खेतों पर जिलों को आवंटित सरसों एवं तोरी का बीज के लिए लैम्पस के माध्यम से बीज विक्रय हेतु ड्राफ्ट लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि वे अनाच्छादित धान के मध्यम एवं ऊपरी जमीन पर सरसों की बुआई कर धान से होने वाले आय की भरपाई कर सकें।
उपस्थिति
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, भमि संरक्षण पदाधिकारी घाटशिला कृषि विज्ञान केन्द्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के प्रतिनिधि, पणन सचिव चाकुलिया बाजार समिति एवं आत्मा की उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी उपस्थित थीं।
बिजली के तार चोरी होने से 50 से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति बाधित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!