
मानसिक रूप से दिव्यांग महिला को ई-पॉश मशीन घर ले जाकर राशन देने का निर्देश
लाभुक से पीएम आवास की राशि हड़पने वाले बिचौलिए को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, सात दिनों में राशि वापस कर आवास निर्माण पूरा कराने का निर्देश
गुड़ाबांधा प्रखंड के सुदूर सिंहपुरा पंचायत में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए । आम जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन के आलाधिकारियों के बीच परस्पर संवाद तथा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु किए गए इस सजग प्रयास से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई। इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, उपायुक्त विजया जाधव, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, धालभूमगढ़ बीडीओ सविता टोपनो, गुड़ाबांधा बीडीओ स्मिता नगेशिया, गुड़ाबंधा सीओ मिथिलेश कुमार समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
भूमिहीन महिला की फरियाद पर उपायुक्त ने सीओ को दो दिनों में जमीन बंदोबस्ती करने के दिए निर्देश
जनता दरबार ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने तथा उन्हें तत्काल राहत दिलाने की दिशा में काफी उपयोगी रहा। कई मामले जो अब तक प्रशासन की संज्ञान में नहीं आ पाया था, उनको ग्रामीणों ने खुलकर जिला उपायुक्त के समक्ष रखा। बनमाकड़ी में सेविका चयन में देरी, गुड़ाबांदा ग्राम की भूमिहीन महिला मुगली सीट ने मकान निर्माण के लिए जमीन बंदोबस्ती की मांग की तो तत्काल उपायुक्त ने सीओ गुड़ाबांदा को जांचोपरांत दो दिनों के अंदर अपेक्षित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैंक ऑफ इंडिया, ज्वालकाटा में पासबुक अपडेट मशीन खराब होने की शिकायत पर ब्रांच मैनेजर को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही प्रतिदिन बैंक ब्रांच में होने वाले आधार सीडिंग कार्य से प्रखंड प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया ।
Galwan Veer the Fighter Ganesh Hansda 23rd Birthday Celebration in Baharagora at Kashafaliya
राशन कम मिलने की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश
कुछ ग्रामीणों ने राशन कम मिलने, कार्ड से नाम हट जाने तथा राशन नहीं मिलने की शिकायत की, एक अन्य महिला ने मानसिक रूप से दिव्यांग अपने एक परिजन के राशन लेने में परेशानी को बताया। उपायुक्त द्वारा मौके पर मौजूद डीलर को ई-पॉ़श मशीन के साथ उक्त महिला के घर जाकर राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं वैसे कार्डधारी जिनका नाम राशन कार्ड से हट गया है, इसकी सूचना संबंधित डीलर को अपने एमओ से साझा करने का निर्देश दिया गया । राशन कम मिलने की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया ।
लाभुक से पीएम आवास की राशि हड़पने वाले बिचौलिए को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
पीएम आवास की लाभुक शकुन्तला सिंह ने बिचौलिया द्वारा राशि हड़पने की शिकायत की जिसपर जिला उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए बिचौलिया संजीव कुमार सिंह को 7 दिनों के अंदर 85,000 रुपए वापस करने तथा लाभुक का आवास निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि योजना को पूरा करने में समस्या आए तो अधिकारियों से संपर्क करें, बिचौलियों के चक्कर में नहीं फंसे। राशि लेकर योजना पूरा नहीं होने पर लाभुक दोषी होंगे, बिचौलियों पर भी सख्ती कानूवी कार्रवाई की जाएगी।
60 लाख रूपए से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण, 510 लाभुकों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
जनता दरबार में आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी देने व समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया गया। इस मौके पर 7 लाभुकों को मत्स्य पालन कीट, 04 लाभुकों को सोलर पंप, जेएसएलपीएस द्वारा 07 लाभुकों को सीसीएल अंतर्गत 21 लाख रू. तथा सी.आई.एफ के तगत 31 लाख रूपए की राशि का वितरण किया गया। 12 लाभुकों के बीच बीज का वितरण, 01 लाभुक को मुद्रा लोन, 43 लाभुकों को पीएम आवास ग्रामीण की स्वीकृति, 21 को दिव्यांग पेंशन, सर्वजन पेंशन के 48 लाभुक, 88 किशोरियों से सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के तहत आवेदन, बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 40 लाभुकों के बीच बीज वितरण, 08 लाभुकों को मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना का लाभ दिया गया ।
30 किसानों के बीच केसीसी राशि का वितरण
30 किसानों के बीच केसीसी राशि का वितरण व 19 लाभुकों को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया। 87 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड एवं 05 लाभुकों को आभा कार्ड मिला जिसे माननीय जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किया । शिविर में दो दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 02 जनों को ट्राईसाइकिल, 02 लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। सांसद एवं विधायकगण ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से गुड़ाबंदा प्रखंड के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।
इस अवस पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी घाटशिला, सिंहपुरा पंचायत के मुखिया कान्हाईलाल माहली, पंचायत सदस्य पुष्पा महतो, पंचायत सेवक जगदीश भगत, जिला परिषद सदस्य शिवनाथ माण्डी, प्रमुख शुभजीत मुण्डा तथा अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!