
शिविर में कुल 1983 आवेदन प्राप्त हुए
प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दी कल्याणकारी योजनाओं की
मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पश्चिम मुसाबनी पंचायत भवन में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपको द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। दूर-दराज से आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दी एवं ग्रामीण लाभान्वित हुए। योजनाओं की ऑन स्पॉट स्वीकृति दी गई और परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया।
New Santali Music Video Shooting Gejen Gejen | Mashal News
शिविर में कुल 1983 आवेदन प्राप्त हुए
आज के शिविर में कुल 1983 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 856 आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया। आज के शिविर में प्राप्त आवेदन इस प्रकार है-वृद्धा पेंशन-43 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र-21, आय प्रमाण पत्र-26, आवासीय प्रमाण पत्र-12, लगान अदायगी-01, मृत्यु प्रमाण-03, जन्म प्रमाण पत्र-02, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना-49, सीसीएल लोन-03 समुह को दिया गया। मनरेगा में दीदी बाड़ी 01, नया राशन कार्ड 12 लोगों ने आवेदन दिया गया। राशन कार्ड में नाम डिलीट-23, मत्स्य विभाग के-01 दिवसीय प्रशिक्षण एवं 05 दिवसीय प्रशिक्षक दिलाकर आय के साधन को बढ़ाने का प्रयास किया गया।
210 लाभुकों के बीच कम्बल बांटे गए
सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना-18 आवेदन प्राप्त हुए। आयुस्मान कार्ड-26 लाभुकों ई-श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण-96, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण-156, श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण-67, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना-157, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण-157 लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया। ठंड से बचने के लिए कुल 210 लाभुकों के बीच कम्बल बांटे गए। शिविर में आवास, मनरेगा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग के आवेदन भी प्राप्त किया गया है। कई आवेदन का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया।
सरायकेला खरसावां :कुचाई में पीएमजीएसवाई से बनेंगे आठ सड़क व तीन पुल, 4972.78 लाख होंगे खर्च

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!