पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में स्थित तितलिंग बुरु में अवैध खनन का मामला
गिरफ्तार ग्रामीणों को बिना शर्त रिहा करने एवं दोषी पर कार्रवाई की मांग
वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन के द्वारा उपरोक्त विषय के बारे में कहा गया कि पोटका थाना पुलिस के द्वारा संविधान की पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्रामसभा पावरु का क्षेत्राधिकार का उल्लंघन किया है। गांव-पावरु सीमा क्षेत्र में स्थित तितलिंग पहाड़ (बुरु) लोग आस्था का केन्द्र है । यह गाँव संविधान अनुच्छेद-244(1) पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। ज्ञापन में यह बताया गया है कि अमृत महतो, पिता स्व० अकुल चन्द्र महतो, पता- वेस्ट लेआउट, अपोशिट बैंक ऑफ बौड़दा, सोनारी थाना-सोनारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा अवैध खनन किया गया। अवैध खनन के खिलाफ ग्रामसभा पावरु पेसा 1996 धारा के प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुए अवैध खनन कार्य बन्द किया गया।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
पोटका थाना में झूठा मामला दर्ज कर की गई है गिरफ्तारी !
बदला लेने की नीयत से मुन्शी राजेश सरदार, गांव पावरु (वर्तमान) के द्वारा पोटका थाना में झूठा मामला दर्ज कर आरोप लगाया गया, (पोटका थाना काण्ड सं0-42 / 2020 दिनांक 13-08-2020 एवं 63/2020 दिनांक 09-11 2020) जो कि निराधार बताया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्राम प्रधान पावरु लखी सरदार उर्फ लक्ष्मीकान्त भूमिज, पिता स्व० महेन्द्रनाथ सरदार, मानिक सरदार, पिता स्व० बैजू सरदार, पंकज पाल पिता- सिद्धिपदो पाल एवं मुनेश्वर सरदार पिता स्व० सेनापति सरदार पावरु पो० जुड़ी, थाना-पोटका के निवासी हैं, को नियम / कानून का उल्लंघन कर गिरफ़्तार किया गया। इससे संविधान पांचवीं अनुसूची क्षेत्र, पेसा 1996 धारा 4 (घ), ग्रामसभा पावरु के क्षेत्राधिकार, सी०आर०पी०सी०- 1973, धारा 5 एवं आई०पी०सी० धारा-5 का उल्लंघन किया गया।
ग्रामीणों को बिना शर्त रिहा करने एवं दोषी पर कार्रवाई की मांग
पोटका थाना पुलिस द्वारा क्षति पहुंचाने के लिए झूठा दस्तावेज तैयार किया है। ज्ञापन में उल्लिखित व्यक्तियों को बिना शर्त अविलम्ब रिहा करने एवं दर्ज मामला वापस / रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही अमृत महतो पिता- स्व0 अकुल चन्द्र महतो, राजेश सरदार-पिता स्व० गोविन्द सरदार एवं दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की उक्त ज्ञापन में मांग की गई है।
इस दौरान मुख्य रूप से कुमार चंद्र मार्डी, डेमका सोय, अनूप महतो, शंकर सिंह सरदार, सुकलाल पहाड़िया, जयपाल सिंह सरदार, गुरुचरण सिंह सरदार, बिष्णु गोप, सुमित महतो एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
झारखंड विधानसभा ने 1932 के खतियान पर स्थानीयता का बिल किया पास
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!