कुल 26 विभागों का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए, मौके पर उनकी समस्यायें भी सुनी गई
▪️3 लाभुकों को व्हील चेयर, 1 लाभुक को ट्राईसाइकिल व 3 लोगों को दिया गया श्रवण यंत्र, 4 महिला समूहों को 8 लाख रूपए की ऋण राशि, दो युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का मिला लाभ
जिला प्रशासन की ओर से पोटका प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में स्थानीय सांसद, उपायुक्त, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीसीएलआर समेत जिला स्तर के अन्य विभागीय पदाधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। जनता दरबार में दूर दराज गांवों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे एवं एक एक कर सभी ने अपनी समस्याएं रखी। इनमें कुछ समस्याओं का तुरंत निदान कर दिया गया तो शेष को सूचीबद्ध करते हुए समयबद्ध रूप से निष्पादन को लेकर आश्वस्त किया गया।
सबर परिवारों का आधार नहीं होने की समस्या
नागी मुर्मू ने स्वास्थ्य केन्द्र का विस्तार करते हुए चिकित्सीय सुविधाओं में बढोत्तरी की मांग रखी, हल्दीपोखर की सबीना खातून ने बिजली संबंधी समस्या, तेंतलापोड़ा के शिवचरण हांसदा ने पंचायत में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में बिचौलियो के हावी होने से उत्पन्न हो रही बाधा, तेंतलापोड़ा में ही कुछ सबर परिवारों का आधार नहीं होने की समस्या एक ग्रामीण ने रखी, जिसको लेकर कैम्प आयोजित कर समस्या के निदान को लेकर आश्वस्त किया गया। धीरौल के बुधिया भूमिज ने पीएस आवास की स्वीकृति, जामदा गांव के प्रकाश सोनी ने पीएम आवास का जीओ टैग के बाद आगे की कार्रवाई,
उत्तम कुमार सिंह ने जमीन संबंधी समस्या, जुड़ी पंचायत में खराब चापाकल तथा पावरू टोला भिलाईटांड में खराब जलमीनार समेत अन्य 30 से ज्यादा ग्रामीणों ने जमीन, आवास, शौचालय, सड़क मरम्मतीकरण, पेयजल आदि की समस्या को सांसद एवं पदाधिकारियों के समक्ष रखा, जिस पर जांचोपरांत समुचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया ।
केंद्र से जिले के लिए 80 हजार पीएम आवास प्लस स्वीकृत कराया-विद्युत् वरण महतो
जनता दरबार में माननीय सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। ऐसे मौकों पर केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ क्रियान्वयन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में ग्रामीणों ने बडड़ी शालीनता से बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा व पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को उठाया है। सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री तथा संसद में मामला रखते हुए जिला के लिए 80 हजार आवास प्लस स्वीकृत कराया गाटा है। बिजली की निरंतर उपलब्धता हेतु नए ग्रीड और सबस्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है। जिला के लिए 372 सड़क निर्माण व मरम्मत की मांग केंद्र से किया गया है।
इनमें 64 सड़क का निविदा हो चुका है, शेष का चरणबद्ध तरीके से निर्माण व मरम्मत होगा। केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त खर्च से मेगा वृहद जलापूर्ति योजना से हरेक घरों तक नल का जल पहुंचेगा। 36 हजार घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेगी। पोटका और डुमरिया प्रखंड के लिए नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनेगा।
जनता दरबार का उद्देश्य
जनता दरबार का उद्देश्य ग्रामीण जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन तथा सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाना रहा। मौके पर 3 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 1 लाभुक को ट्राईसाइकिल व 3 लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। प्रधानंमत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 लाभुकों को 5-5 हजार रूपए की सहयोग राशि, 1 लाभुक को वन पट्टा, सड़क दुर्घटना में मृत 5 लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि, 5 लाभुकों को राशन कार्ड, 6 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति,
4 महिला स्वयं सहयाता समूहों को 8 लाख रूपए की ऋण राशि, 3 लाभुकों को केसीसी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पहली किश्त के रूप में 2 लाभुकों को 25-25 हजार रूपए सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया ।जनता दरबार में परिसंपत्ति का वितरण के साथ साथ अतिथियों के हाथों नवजात बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया तथा जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।
RAMAKRISHNA MISSION LADY INDRA SINGH HIGH SCHOOL ALUMNI MEET 2022 | Mashal News
उपस्थिति
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतनिधियों में उप प्रमुख उर्मिला सामद, हिरण्मय दास, पार्षद सबिता सरदार, व पार्षद सोनमनी सरदार तथा पदाधिकारियो में एसडीएम धालभूम पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, डीएसओ राजीव रंजन, एनईपी निदेशकन ज्योत्सना सिंह, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांति मिश्रा, ए.डी.एस.एस निशा कुमारी, डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसई निशु कुमारी, डीपीओ अरुण कुमार द्विवेदी, डीएओ मिथिलेश कांलिदी, एलडीएम संतोष कुमार, बीडीओ निखिल कच्छप, सीओ इम्तियाज अहमद, सीडीपीओ विभा सिन्हा, एमओ डॉ. अशोक कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, पीएचईडी के जेई डोमन रजक तथा अन्य उपस्थित थे ।
जमशेदपुर :पीएम माॅल के दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े वाहनों से अवैध पार्किंग वसूल रहे ठेकेदार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!