विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम करेगी दिव्यांगों की जांच, जारी होगा प्रमाण पत्र
पेंशन स्वीकृति व पेंशन संबंधी अन्य समस्याओं का भी होगा निराकरण
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सभी प्रखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता शिविर का आयोजन एक बार फिर से किया जाएगा। 20 अप्रैल से 22 मई तक पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित होने जा रहे इस शिविर में दिव्यांगता जांच के अलावा योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं HIV / AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन), स्वीकृत पेंशनधारियों का, जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, त्रुटि निराकरण से संबंधित आवेदनों का जांचोपरान्त नियमानुसार निष्पादन भी शिविर में किया जायेगा। स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी शिविर में भरा जायेगा।
शिविर में इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी प्रतिनियुक्ति
हड्डी रोग विशेषज्ञ, ई0एन0टी0 रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साईक्लोजिस्ट
उपायुक्त द्वारा दिव्यांगता शिविर के सफल आयोजन हेतु सिविल सर्जन एवं अधीक्षक, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को प्रस्तावित दिव्यांगता शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है।
दिव्यांगता शिविर की तिथि एवं स्थान
1. 20.04.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटमदा
2. 21.04.2023- लोहिया भवन, बागबेड़ा
3. 24.04.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका
4. 26.04.2023- मानगो नगर निगम, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र
5. 28.04.2023- अनुमण्डल स्वास्थ्य केन्द्र, घाटशिला
6. 29.04.2023- सामुदायिक भवन, धातकीडीह
7. 02.05.2023- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ाम
8. 03.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई
9. 04.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी
10. 08.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र भवन, बिरसानगर
11. 09.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया
12. 10.05.2023- सोनारी कागल नगर, सामुदायिक भवन
13. 11.05.2023- पंचायत भवन, सिंहपुरा (गुड़ाबान्दा प्रखण्ड)
14. 13.05.2023- सामुदायिक भवन, पारडीह
15. 15.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहरागोड़ा
16. 17.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, भालुबासा
17. 18.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया
18. 20.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, राम जनम नगर, कदमा
19. 22.05.2023 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धालभूमगढ़
जमशेदपुर :आईएमए के पूर्व सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह की डिग्री की होगी जांच
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!