
उक्त कैंप में सभी पंचायत के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक प्रशासन समक्ष अपनी भागीदारी निभाईं
धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत में एक कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इसी क्रम में अंचलाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प आयोजित करने का उद्देश्य ग्रामीण लाभुकों तक सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचना है। उन्होंने कहा कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।
बच्चों एवम शिक्षकों के सहयोग से TATA Workers Union High School को दिया गया एक नया रूप
कैम्प में इन योजनाओं का लाभ दिया गया
* स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 64 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और 34 लोगों को दवाइयां दी गईं।
* नए राशन कार्ड हेतु 7 आवेदन प्राप्त हुए।
* मुद्रा लोन हेतु 7 आवेदन प्राप्त हुए।
* एलएमसीपी 4
* मुख्यमंत्री सुकन्या योजना-7
* मुख्यमंत्री बंदना योजना-3
* मुख्यमंत्री पशु योजना में बकरी-60, गो जाति -8, मुर्गीमुर्गा-70, बतख-8 दिए गए और उनके पशुओं के लिए दवाइयां वितरित की गई।
*पेंशन के 20 आवेदन प्राप्त हुए।
इस कैंप में अंचलाधिकारी सदानंद महतो, उप प्रमुख, जिला परिषद् सद्स्य, सांसद प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य तथा सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपास्थित रहे।
पूर्वी सिंहभूम: धालभूमगढ़ प्रखंड में सर्वजन पेंशन योजना को लेकर बैठक आयोजित

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!