रंगदारी के विरोध किया तो अनुप दास ने रिंकू कालिंदी के साथ मारपीट की
बरशोल थाना क्षेत्र के मानुषमुड़िया गाँव के फुटबॉल मैदान चौक पर चाकुलिया माटिहाना सड़क पर दिनांक 18/07/2023 को दोहपर करीब 4 बजे चाकुलिया की ओर से आ रहे कुछ ट्रक को दूसरे गाँव के धानघोरी निवासी अनूप दास नामक कथित दबंग युवा द्वारा हमेशा की तरह रंगदारी उगाही के उद्देश्य से ट्रक रोका गया था, बगल में गाड़ी धुलाई का काम करने वाले हरिजन युवा संजय कालिंदी, रिंकू कालिंदी बगल में बैठे थे, बताया गया कि उनलोगों ने जब इसका विरोध किया तो अनुप दास ने रिंकू कालिंदी के साथ मारपीट की.
मारपीट की गई एवं जाति सूचक गाली दी गई
संजय कालिंदी ने जब इसका विरोध किया तो उससे भी मारपीट की गई एवं जाति सूचक गाली दी गई। जैसा कि बताया गया कि अनुप दास अनुप दास प्रायः सड़क पर अवैध वसूली करता है, बंगाल की लॉटरी बेचता है और मैदान के समीप छतना पेड़ के नीचे दिन भर दारु का अड्डा बनाए रखता है. इसको क्षेत्र के एक बड़ा जनप्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले दोनों पक्ष से थाना में शिकायत हुई थी, पर पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए एक पक्ष की शिकायत पर संजय कालिंदी, रिंकू कालिंदी, श्रीष्टि कालिंदी एवं एक अन्य युवा को जेल भेज दिया है एवं दूसरे पक्ष का आवेदन खो जाने की बात कहकर टाल-मटोल किया जा रहा रहा था.
मामले को अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग तक ले जाने की बात…
आज पुनः जयंती कालिंदी द्वारा मारपीट एवं जाति-सूचक गाली गलौज की लिखित शिकायत थाना में की गई है एवं निष्पक्ष जाँच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, कहा गया कि मामले को अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग तक ले जाने की बात हरिजन समाज के प्रतिनिधि द्वारा कही गई।
मौक़े पर हरिजन समाज के राखोहरी मुखी, शत्रुघ्न ढूली, जयन्ती कालिंदी, खुकू कालिंदी, जोसना कालिंदी, टुम्पा कालिंदी, आशा कालिंदी, नारायण कालिंदी, दिनेश कालिंदी, लालटू कालिंदी, राम कालिंदी, भक्तु कालिंदी, निखिल कालिंदी, कालीपद कालिंदी, पुलिन कालिंदी समेत हरिजन समाज के दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
जमशेदपुर:16 साल में जो नहीं हुआ वह सारे काम करवा रहा हूं – मंगल कालिंदी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!