कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने को चलाया जा रहा है प्रखंडवार अभियान
जिले में रह रहे सबर एवं आदिम जनजाति के लोगों के आर्थिक एवं भौतिक रूप से मजबूत करने के लिए एवं उनके सर्वागीव विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना है। इस कार्य को सुचारू एवं मजबूती से चलाने के लिए उपायुक्त विजया जाधव द्वारा पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया.इसी के क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त द्वारा वीसी के माध्यम से पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए.
कैंप का मुख्य उद्देश्य है सबर एवं अन्य आदिम जनजाति के लोगों को मुख्य धारा में शामिल करना.
सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजना, बैंक खाता स्वास्थ्य, आवास, आजिविका आदि आच्छादित कराना. उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं 10 सबर व अन्य आदिम जनजाति के लोगों के लिए भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधन में लगने वाली राशि का भुगतान करेंगी. (यह निबंधन राशि कुल राशि ₹110 है. अंशदान ₹100 व ₹10 निबंधन) उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को भी इस मुहिम के साथ जुड़ने का आह्वान किया है.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व उनके कार्य एवं दायित्व
उप विकास आयुक्त
सबर एवं आदिम जनजातियों के दोनों/ बस्तियों में विकास से संबंधित सभी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना।
निदेशक, डी०आर०डी०ए०
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में मनरेगा द्वारा 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना।
सिविल सर्जन
जिले के सभी टोलों/ बस्तियों में सप्ताहिक स्वास्थ्य कैंप कराते हुए मलेरिया, टी०वी०, अनियमिया, टाईफाईड तथा अन्य संक्रमण रोगों का ईलाज कराना। वैक्सिनेशन का कैम्प लगाते हुए शत प्रतिशत वैक्सिन कराना।सबों को मुफ्त ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाना।
उप श्रमायुक्त
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में कैम्प लगाकार मजदूरों का पंजीयन कराना।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में राशन कार्ड बनवाना एवं शत प्रतिशत लोगों को राशन उपलब्ध कराना।
जिला शिक्षा पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर उनके प्रति शिक्षा की स्थिति का जांच करना एवं बच्चों को मध्याहन भोजन (मीड डे मील) शत प्रतिशत प्राप्त हो रही है या नहीं यह भी सुनिश्चित करना।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाना तथा गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान देना। इन बस्तियों / टोलों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिनियुक्त सहायिका / सेविकाओं का सघन जांच कर उन्हें प्रतिदिन सबर के क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी पैड एवं दवा तथा कुपोषित बच्चों के लिए मुफ्त न्यूट्रीशन बंटवाना।
जिला कल्याण पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में भमण कर वनाधिकार पट्टा योजनाओं से अच्छादित करना तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कर रोजगार / शिक्षा हेत सरकारी ऋण उपलब्ध कराना। साथ मुख्यमंत्री सृजन ऋण योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार कराना एवं योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराना।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में विधवा / वृद्धा/ विकलांग पेंशन शिविर का आयोजन कर पेंशन स्वीकृत कराना ।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में सरकार द्वारा मुफ्त बिजली कनेक्शन से बिजली की व्यवस्था कराना ।
कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर / आदित्यपुर
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में सर्वे कर खराब पड़े सभी चापाकलों का मरम्मति करना एवं जहां आवश्यकता हो वहां नये चापाकल, सोलर पम्प तथा वाटर स्टोरेज की व्यवस्था कराना। साथ ही बिना शौचालयों के घरों में शौचालय का निर्माण कराना।
सभी अंचल पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
अपने क्षेत्र अंतर्गत सबर एवं आदिम जनजाति के लोगों का भूमि से संबंधित मामला, भूमि विवाद, नापी, बन्दोबस्ती एवं आपदा से क्षतिपूर्ति का मामला त्वरित निष्पादन करना।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
अपने क्षेत्र के अंतर्गत सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना.
जिला कृषि पदाधिकारी
राबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों के किसानों को कृषि के तकनिकी उपकरणों से अवगत कराना। साथ ही किसानों के फसलों का बीमा भी कराना।
जिला पशुपालन पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में बकरी पालन, सूअर पालन, गाय पालन एवं मुर्गी पालन जैसे योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में प्रखण्ड समन्वयक, पंचायती राज द्वारा भ्रमण कराना एवं मूलभूम सुविधाओं से अच्छादित करना।
जिला सहकारिता पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में लैम्पस का अधिष्ठापन कराना एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना।
जिला अग्रणी बैंक, पूर्वी सिंहभूम
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में प्रत्येक माह बैंकों के द्वारा कैम्प लगाकार सबों का बैंक खाता खुलवाना। जिला खेल पदाधिकारी, पूर्वी सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों/ बस्तियों में खेल-कूद के लिए प्रोत्साहन जगाना तथा खेलने हेतु सामग्रियां उपलब्ध कराना ।
जिला खेल पदाधिकारी
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में खेल-कूद के लिए प्रोत्साहन जगाना तथा खेलने हेतु सामग्रियां उपलब्ध कराना।
सहायक निदेशक, अवर प्रादेशिक नियोजनालय पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में शिक्षानुसार / कौशलानुसार कैम्प लगा कर रोजगार मुहैया कराना ।
प्रोजेक्ट पदाधिकारी, डी०आर०डी०ए०
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में बिरसा आवास एवं अम्बेडकर आवास योजना से अच्छादित कराना। | साथ ही प्रत्येक टोला में फूलो-झानो महिला समूह / महिला स्वयं सहायता समूह बनाना।
ई० डिस्ट्रीक्ट मैनेजर
सबर एवं आदिम जनजातियों के टोलों / बस्तियों में कैम्प लगाकर प्रत्येक लोगों / बच्चों एवं दिव्यांगों का आधार कार्ड बनवाना ।
सभी प्रखण्डवार वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तिथिवार अपने प्रखण्ड में कैम्प आयोजन कर उक्त कार्य एवं दायित्यों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
कैम्प की तिथि
दिनांक परिवार संख्या स्थान
08.06.2022 345 पोटका
15.06.2022 502 पटमदा
22.06.2022 682 बहरागोड़ा
29.06.2022 428 घाटशिला
06.07.2022 336 बोड़ाम
13.07.2022 1012 चाकुलिया
20.07.2022 635 धालभूमगढ़
27.07.2022 572 डुमरिया
03.08.2022 348 मुसाबनी
10.08.2022 164 एवं 07 गोलमुरी-सह- जुगसलाई एवं जमशेदपुर सदर
17.08.2022 घोड़ाबांधा
उपायुक्त के आदेशानुसार सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि जिले में रह रहे 5031 सबर एवं आदिम जनजाति के परिवार जहां भी निवास कर रहे हैं, उन इलाकों में जाकर सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए सरकार की परिसंपत्ति का वितरण सुनिश्चित करेंगे.
इस अवसर पर डीडीसी, एडीएम, एडीसी, डीएसओ, डीईओ, डीओ, सभी बीडीओ, सीओ समेत सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस बैठक में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि (9 जून) को प्रखंडों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला प्रखंड की घुटिया सबर बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!