फर्ज़ी ग्राम सभा और ग़लत तरीके से लाभुक समिति गठन के मामले में मरीचो पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश जारी है मामला है धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत मरिचो पंचायत के वित्तीय वर्ष 2022-2023 के 15वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत भवन मरम्मती हेतु बिना ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए हुए फर्जी ग्राम सभा और लाभुक समिति के गठन पंचायत के दलालों और दबंग ठिकेदारों के मिलीभगत से किया गया और पंचायत भवन मरम्मती कार्य मनमाने ढंग से कार्य शुरू किया गया है.
अभी तक प्रखंड कार्यालय के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा- रंजीत
यह आरोप लगाते हुए युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि इस फर्जी ग्राम सभा और लाभुक समिति गठन के मामले को लेकर गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय के संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का मांग की गई है, लेकिन अभी तक प्रखंड कार्यालय के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. पंचायत के ग्रामीणों में आशंका है कि पूर्व की भांति मरीचो पंचायत में बड़े घोटाला दलालों और ठिकेदारों के मिलीभगत से किया जाने की आशंका है.
Santali Jatra 2022 |Bangi Asra Trust Program |
मरिचो पंचायत भवन की मरम्मत करवाई जानी चाहिए- उपमुखिया
मौके पर उपस्थित नेतृत्वकर्ता पंचायत के उपमुखिया अब्दुल मोकीन अंसारी और ग्रामीणों की मांग है कि सही तरीके से मरिचो पंचायत के सभी ग्रामीणों को नियमानुसार सूचना देकर और पंचायत भवन प्रांगण में विशेष ग्राम सभा कर लाभुक समिति गठन करवा कर मरिचो पंचायत भवन की मरम्मत करवाई जानी चाहिए.
मौके पर उपस्थित युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, मोहन महतो, अफ़ज़ल अंसारी, राजू दास, प्रेम महतो, अरुण महतो, मोफीज़ुद्दीन अंसारी, मुकेश महतो आदि ग्रामीणों की उपस्थिति रही.
https://mashalnews.org/topics/sport/commonwealth-games-medal-winners-met-ajsu-supremo-sudesh-mahto-for-their-rights/
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!