जेबीकेएसएस ने अधिकारियों से मिलकर युवक को वापस लाने की मांग की
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिला अंतर्गत मेसर्स टी जी जी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी द्वारा धनबाद ज़िला क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत ( बरवाअड्डा थाना क्षेत्र ) आसनबनी गांव के एक युवक को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. युवक का नाम है दिनेश रजवार (उम्र 22 वर्ष ), जो उक्त कंपनी में काम करने के लिए ईटानगर गया. कंपनी द्वारा उसे अब न तो मज़दूरी दी जा रही है और न ही उसे घर आने दे रही है. उसे वहीं पर ज़बरन काम करने को मजबूर किया जा रहा है. अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए दिनेश के पिता चंद्रदेव रजवार और उनके परिजन बरवाअड्डा थाना और धनबाद जिला प्रशासन से लिखित आवेदन देकर विगत कई दिनों से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं और घर वापसी का गुहार लगा रहे हैं।
दिनेश रजवार को पश्चिम बंगाल के एक ठेकेदार ले गया है ईटानगर
पीड़ित प्रवासी मजदूर के परिजनों के द्वारा बताया गया कि उनके बेटे दिनेश रजवार को पश्चिम बंगाल के एक ठेकेदार द्वारा मजदूरी करवाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिला अंतर्गत मेसर्स टी जी जी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ले जाया गया, लेकिन मजदूरी करवा कर भुगतान नहीं करवाया जा रहा है और न ही घर वापस आने दिया जा रहा है। जबरन उससे मजदूरी करवाया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंडी भाषा संघर्ष समिति बरवाअड्डा ज़ोन के प्रतिनिधि दल ने उनके आसनबनी गांव पहुंच कर परिजनों से समस्याओं की जानकारी ली।
रंजीत महतो ने संबंधित पदाधिकारियों से इस मामले पर बात की तथा न्याय की मांग की
युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने त्वरित धनबाद संबंधित पदाधिकारियों से इस मामले पर बात की तथा न्याय की मांग की। उनसे पीड़ित की घर वापसी का आश्वासन मिला है। जेबीकेएसएस बरवाअड्डा ज़ोन प्रतिनिधि टीम के द्वारा परिजनों आश्वस्त किया कि बहुत जल्द दिनेश रजवार को उनके घर लाया जाएगा।
इस मौके पर जेबीकेएसएस बरवाअड्डा ज़ोन के प्रतिनिधि टीम में प्रकाश रामकिशुन विश्वकर्मा, युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, प्रेम रजक,छोटू रजक, पप्पू महतो,नीरज कुमार, हीरालाल महतो,मंटू रजवार आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर:चंपई सोरेन ने की कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!