
डीजीपी, पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है
अखिल भा.पि. वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने डीजीपी, पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर कहा कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर से लेकर बीएनआर क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त इलाके में खुलेआम कोयले की अवैध तस्करी चलाई जा रही है ।
बीसीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ की मिली-भगत का आरोप
उन्होंने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि कोल माफिया मुकेश सिंह कोयला का अवैध करोबार चला रहे हैं. बीसीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ की मिली-भगत से केन्दुआ से लेकर बीएनआर साइडिंग से रात-दिन खुलेआम कोयले की तस्करी की जा रही है और मुकेश के दो– चार कोयला सिंडिकेट भी हैं और उसमें एक कोयला सिंडिकेट सरफराज भी है, जो केन्दुआडीह क्षेत्र अंतर्गत गोधर से कोयला लूटकर भट्टे तक गिरवाने का काम करते हैं।
तमाम कोल माफियाओं पर कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग
गोधर में चल रही आउटसोर्सिंग कम्पनी बीएलए से मजदूरों द्वारा कोयला ढूलाया जा रहा है और उसे गोधर 15 नं0 में डंप किया जा रहा है, जहां से कोयला सिंडिकेट सरफराज रात के अंधेरे मे कोयला लोड करवाकर उसे कोल भट्टे में भेजते हैं। रत्नेश कुमार ने मुकेश सिंह समेत तमाम कोल माफियाओं पर कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!