
अभी पूरी तरह से किसानों का मामला निपटा भी नहीं और बुधवार को कच्चे अध्यापक भी संघर्ष की राह पर उतर पड़े। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन वाईपीएस चौक पर ही उन सभी को रोक लिया गया। इस दौरान पुलिस और कच्चे अध्यापकों के बीच धक्का मुक्की तक हो गयी। अध्यापकों का कहना है कि उनके साथ भी सरकार ने धोखा किया है। सरकार ने सत्ता में आने से पहले उनलोगों से वादा किया था कि उन्हें पहल के आधार पर पक्का किया जाएगा। लेकिन अब उनकी खबर तक नहीं ली जा रही है।
बुधवार को दोपहर दो बजे के करीब काफी मात्रा में कच्चे अध्यापक गुरुद्वारा श्री अंब साहिब के पास गए। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कच्चे अध्यापक पुलिस की कोई भी बात सुनने को तैयार नही थे। उनका कहना है कि आज वह अपना अधिकार लेने आए हैं। ऐसे में वह चंडीगढ़ सीएम आवास तक जाकर ही रहेंगे । इस दौरान मोहाली पुलिस ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की। महिला अध्यापकों का कहना है कि महिलाओं के सामने पुरुष मुलाजिम तैनात किए गए है, जो कि सरासर गलत है।
पुलिस का कहना है कि यहां पर कोई किसी में मुकाबला नहीं करवाया जा रहा है।
वह अपनी डयूटी और जिम्मेदारी निभा रहे हैं। किसी भी कीमत पर किसी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा , उसे जेल के अंदर डाल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार ये वही अध्यापक हैं, जिन्होंने चुनाव से पहले मोहाली में करीब दो महीने तक संघर्ष किया था। इनके धरने में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद उपस्थित हुए थे। उन्होंने इनलोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार आने पर सभी अध्यापकों को पक्का किया जाएगा लेकिन अब कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!