दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये के पार
महंगाई की मार से त्रस्त देश की जनता को लगता है राहत नहीं मिलने वाली. तमाम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और उसमें आग में घी का काम कर रही हैं पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा बढ़ती कीमतें. दिल्ली में आज 29 मार्च को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं डीजल के दाम में आज 70 पैसे लीटर की वृद्धि की गई है.
पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर आज युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता रसोई गैस के सिलेंडर और मटके लेकर पहुंचीं.
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में देश भर में हुई है वृद्धि
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से सातवीं बार कीमतों में इजाफा किया गया है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 4.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.04 रुपये प्रति लीटर
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 99.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 3 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं. आज कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट 94.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 76 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 105.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम 67 पैसे बढ़कर 96 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
अगर यही हाल रहा, तो आम जनता पूरी तरह सड़क पर आ जाएगी, क्योंकि घर-बार सब नीलाम हो जाएगा. सबसे दु:खद बात यह है कि सावन के अंधे को सब हरा-हरा दिखता है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!