Jamshedpur: झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता।
i) बांग्लाभाषी लोग झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में बसते हैं तथा उनमें से पश्चिम बंगाल से सटे करीब 14 जिलों में बांग्ला भाषी लोगों की संख्या सर्वाधिक है। इन सभी जिलों में बोलचाल की भाषा बांग्ला है, जो सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग वैदिक काल से इस्तेमाल करते आ रहे हैं, साथ ही इन जिलों के जमीनी कागजात 1908, 1932 एवं 1964 के सर्वे दस्तावेजों के अलावा धर्म ग्रंथों, पंचांग तथा टुसू गीत जो झारखंड की संस्कृति को स्वाभिमान दिलाता है वह भी बांग्ला भाषा में ही है।
ii) झारखंड अलग राज्य बनने से पहले उन सभी जिलों के ग्रामीण इलाकों के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में यहाँ तक की उच्च विद्यालयों में भी मातृभाषा बांग्ला से ही पढ़ाई होती थी। परन्तु 15 नवम्बर 2000 से अर्थात झारखण्ड बनने के बाद से धीरे धीरे, और 2005 के बाद पूर्ण रूप से बांग्ला भाषा की पाठ्य पुस्तकों का वितरण तथा बांग्ला भाषा में पठन-पाठन बन्द कर दिया गया और जबरन हिंदी माध्यम के पाठ्य पुस्तक वितरण कर हिंदी माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था शुरू कर दिया गया।
आप सभी जानते होंगे कि झारखंड राज्य की स्थापना के बाद बांग्ला भाषी लोगों की बड़ी आबादी कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई बांग्ला माध्यम में करने की मांग कर रही है। परंतु दुर्भाग्य से इस पर कुछ भी नहीं किया गया है, जबकि राज्य में बांगला माध्यम की पढ़ाई लगभग समाप्त होने की स्थिति में पहुंच गई है। हमें अपनी मांगों के समर्थन में कई आश्वासन मिली है, जबकि हकीकत में अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है।
इन परिस्थितियों में राज्य के सभी बांग्ला भाषी लोगों का भावनाओं को समेटे; झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति आगामी 22 से 27 सितम्बर 2023, जमशेदपुर के नेताजी सुभाष मैदान, आम बागान, साकची से रांची 150 किलोमीटर तक एक विशाल पदयात्रा कर माननीय मुख्यमंत्री को अपना पांच सूत्री मांगपत्र सौंप कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का फ़ैसला किया है।
यह पदयात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण तथा अनुशासित होगी, जिसमें लोगों के हाथों में केवल बैनर और तख्तियां होंगी। यह 150 कि.मी. की यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के समीप विभिन्न गांवों में रुकते हुए छठे दिन रांची तक का सफर तय करेगी ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!