कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण, वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
सरायकेला-खरसवां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के काजू मैदान डोबो में आगामी 10 सितम्बर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। “आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति तथा स्वीकृति पत्र वितरण समारोह मे मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त, कोल्हान हरि कुमार केसरी, DIG कोल्हान मनोज रतन चौथे के द्वारा उपायुक्त सरायकेला-खरसवां रवि शंकर शुक्ला, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम मनीष कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसवां मुकेश कुमार लूणायत के समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
निर्देश
मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, अस्थाई हेलीपैड, वाहन पार्किंग तथा यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रमण्डलीय आयुक्त, कोल्हान ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलन्त शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक सिनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही।
लापरवाही नहीं हो
उपायुक्त, सरायकेला खरसवां ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवम विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, लोगो के आवागमन पर अधिक प्रभाव न पड़े, इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं साफ सफाई का कार्य यथा-शीघ्र प्रारम्भ कर ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, सिटी एसपी, पूर्वी सिंहभूम समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!