10 सितंबर को राजभवन में आयोजित धरना कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र विभिन्न सामाजिक, जन संगठनों और कार्यकर्ताओं की एक व्यापक बैठक आज, रविवार को चौका पंचायत भवन में हुई, जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीतियों पर विशद चर्चा की गई। साथ ही आगामी १० सितंबर को राजभवन, रांची में विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में क्षेत्र से लोगों की भागीदारी हो, इस पर सहमति बनी।
बैठक में विषय प्रवेश वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द अंजुम ने किया और जन मुद्दों तथा विभिन्न मांगों को लेकर मजबूती से कैसे आवाज़ बुलंद की जाय, इसका रोड मैप तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से भाजपा को आगामी विधान सभा चुनाव में शिकस्त देने की बात की और इसके लिए जमीनी स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से जुट जाने पर सहमति जताई। बैठक का संचालन डोमन बास्के ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चौका पंचायत के मुखिया कुना राम माझी ने किया.
बैठक में सर्वसम्मति से पास किये गए महत्वपूर्ण प्रस्ताव
- लैंड बैंक को रद्द करने, सभी लंबित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टों को तुरत आवंटन करने, PESA कानून की नियमावली को अधिसूचित करने आदि 8 सूत्री मांग-पत्र के समर्थन में राजभवन के समक्ष आयोजित धरना को सफल बनाने और भाग लेने का निर्णय लिया गया।
- दलमा इको सेंसिटिव जोन का विरोध करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
- कॉरपोरेट परस्त एवं सांप्रदायिकता की विभाजनकारी नीति पर चलने वाली भाजपा/RSS आगामी विधान सभा चुनाव में परास्त करने का संकल्प लिया गया।
- झारखंडी एकता को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। जल्द ही ईचागढ़ विधान सभा का जन घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।
बैठक में मुखिया कुनाराम माझी, श्यामल Mardi, अरविंद अंजुम, विकास कुमार, भद्रू सिंह सरदार, नारायण गोप, देवेन महतो, शशांक शेखर किरण वीर, घनश्याम समेत पचास से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!