
कुड़मालि को भी हो भाषा की तरह आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु मांग की गई
कुड़मि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी सह गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन एवं सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय, अनुसूचित जनजाति, कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा जगन्नाथपुर क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु से मिला. इस दौरान कुड़मि समाज की पुरानी और चीरपरिचित मांग के संबंध में प्रमाण संबंधी महादेव डुंगरिआर द्वारा लिखित पुस्तक “जनगणना और कुड़मि जनजाति तथा बामरा” भेंट की। इस अवसर पर कुड़मालि को भी हो भाषा की तरह आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश महतो, गणेश्वर महतो, शंकर लाल महतो, मेघनाथ महतो, जोगेंद्र महतो आदि शामिल थे।
दूसरों के घर में तांक-झाँक करना बंद करे आदिवासी नेता : Prasenjeet Mahto | #kudmisamaj

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!