
ग्रामीणों की मांग पर नाली बनवाई जा रही है, जिससे गांव का पानी गांव के बाहर खेतों में जायेगा
सदर प्रखंड के बाइहातू गांव में 8 अक्टूबर को लालमुनी पुरती, जिला परिषद सदस्य ने 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत 600 फीट पक्की नाली निर्माण का शिलान्यास ग्रामीणों संग किया। ग्रामीणों की मांग पर नाली बनवाई जा रही है, जिससे गांव का पानी गांव के बाहर खेतों में जायेगा। साथ ही बदुरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उलिहातू रोड किनारे स्थित है, बच्चें रोड पर खेलते हैं, बच्चों को दुर्घटना का खतरा है, अविभावकों की मांग पर विद्यालय चहारदीवारी का भी आज शिलान्यास किया गया। चारदीवारी बनने से बच्चे सुरक्षित रहेंगे।
मौके पर मुखिया विजय सिंह देवगम, पूर्व सैनिक हरिचरण पाडेय, मुंडा ठाकुर सिंह पुरती, उप मुखिया वंदना बिरुली, मेट गांगी बिरुली, रुइबरी पुरती, सुखमती पुरती, विद्यालय शिक्षक, उदय पुरती, महेश पुरती, डोमेया पुरती, जीवा पुरती, घनश्याम गोप, सोना सामंत, आशा सामंत आदि ग्रामीण उपस्थित हुए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!