
बचत खाता के स्थान पर खुल गया था चालू खाता
दलकी, झींकपानी के दिव्यांग शिवनाथ पान का विकलांग पेंशन कई महीनों से उसके खाते में नहीं आ रहा है, जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन लाभुक के खाता में भेज दिया जाता है।
समस्या को लेकर बुधवार उसके पिता महेन्द्र पान कांग्रेस भवन, चाईबासा पहुँचे थे. उन्होंने समस्या से कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को पेंशन तथा बैंक आदि के दस्तावेज दिखाकर मामलें से अवगत करवाया। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर त्रिशानु राय ने मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दिव्यांग बच्चे के पिता महेन्द्र पान को आपने साथ लेकर एचडीएफसी बैंक , चाईबासा पहुँचकर समस्या पर यथोचित पहल करने का मांग की। बैंक पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि पेंशन से संबंधित खाता बचत के स्थान पर चालू खाता खोला गया है । चालू खाता में दस हजार रुपए न्यूतम रखना अनिवार्य होता है। त्रिशानु राय ने बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर प्रवीण कुमार को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए दिव्यांग के दस महीनों का काटे गए पेंशन को वापस लौटाने का मांग की,
..ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनावृत्ति नहीं हो
जिसके बाद उन्होंने बैंक के वरीय कर्मियों से भी संपर्क कर समन्वय स्थापित किया । वहीं श्री कुमार ने त्रिशानु राय को कहा कि जल्द से जल्द उसके खाता में काटे गए दस हजार पाँच सौ रुपए वापस कर दिया जाएगा, जिसकी अग्रेतर प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है । तदोपरांत चालू खाता को बंद किया जाएगा वहीं दिव्यांग शिवनाथ पान को बचत खाता के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा । त्रिशानु राय ने प्रवीण कुमार को कहा कि विशेषकर सुदूरवर्ती ग्रमीण क्षेत्र में लोगों के खाता खोलने के उद्देश्य की अच्छी तरह जानकारी लेकर ही खाता खोलें, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनावृत्ति नहीं हो । त्रिशानु राय ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,प०सिंहभूम के सहायक निदेशक खुशेन्द्र सोनकेसरी को पूरे मामलें की जानकारी दिया तथा पेंशन भुगतान से संबंधित खाता चालू खाता के स्थान पर बचत खाते को जोड़ने के लिए कहा है।
समस्या का निष्पादन के लिए महेन्द्र पान ने कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय के प्रति आभार वक्त करते हुए कहा कि आज त्रिशानु राय का ही प्रयास है , जो मेरे दिव्यांग पुत्र का बैंक द्वारा काटा गया पेंशन दस हजार पांच सौ रुपए पुनः वापस मिल रहा है ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!