जब तक मांग पूरी नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी
पश्चिमी सिंहभूम जिले की सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं झारखंड राज्य आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ जिला इकाई चाईबासा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता बिरूआ की अध्यक्षता में हड़ताल के दुसरे दिन भी कचहरी परिसर स्थित पुराना डीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। जबतक मांग पूरी नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। राज्य में सरकार आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, बाल संरक्षण समाज कल्याण सहित तमाम विभागों के कामगारों व संविदा कर्मियों को पर्व त्योहार पर मानदेय नहीं दे पा रही और फंड का रोना रो रही है।
विधानसभा वार विरोध प्रदर्शन
प्रतियोगिता कर रही है। संविदा कर्मियों, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, रिटायरमेंट की कोई व्यवस्था नहीं और नियमित सेवकों और पूर्व माननीयों को एक तरफा लाभ से जोड़कर राज्य के तमाम मेहनत कस आवाम को उपेक्षित कर रही है। यह लाभ राज्य के तमाम मेहनत कस आवाम को भी मिले। कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता की मेहनत की कमाई को बड़े लोगों को ऋण देकर माफ कर दे रही है, या विदेश अपनी सुरक्षा में भगा दे रही है। गरीब जनता को चुनाव पूर्व बिना मेहनत किए खाते में राशि भेज कर मनमानी वेतन भत्ता की वृद्धि और लूट-खसोट को छुपाकर जनता को बरगला कर वोट लेने की साजिस कर रही है।
यदि सरकार अपनी चाल में सुधार नहीं करती है तो पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ फिर से विधानसभा वार विरोध प्रदर्शन कर संविदा संवाद में किए गए वादे को पूरा करने के लिए जोरदार आंदोलन होगा।
8 सूत्री मांगों के समर्थन और सरकार के विरोध में नारे
झारखंड सरकार के क्रिया कलाप से बेरोजगार, संविदा कर्मी और युवाओं में बड़ी नाराजगी है, तथा 8 सूत्री मांगों के समर्थन और सरकार के विरोध में नारे लगाया। खुंटपानी प्रखंण्ड प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ होनहागा ने भी धरना में बैठकर नैतिक समर्थन दिया। संघ के तरफ से मांग पत्र भी सोफ़ा गया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर सभा को समाप्त किया गया, सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थे।
सरायकेला : बदलते मौसम में बढ़ती गर्मी को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!