
ऐसे बर्बर कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए समाज में जन आंदोलन की आवश्यकता -विष्णुदेव गिरी
आदित्यपुर: 19 अगस्त 2024 (सोमवार ) AIDYO, AIDSO और AIMSS ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संध्या 6 बजे आरजी कर अस्पताल में हुई जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं क्रूर हत्या के विरोध में, गुनहगारों को जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर एक प्रतिवाद सह श्रद्धांजलि सभा की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी जन संगठन के साथियों ने अपनी-अपनी बातों को कहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के आदित्यपुर – 2 लोकल कमेटी के इंचार्ज कॉमरेड विष्णु देव गिरी ने इसे पूंजीवादी समाज का आक्रमण बताया। इस तरह की घटनाओं के कारण का विश्लेषण देते हुए समाज में जन आंदोलन निर्माण करने की बात कही।
जिस देश में महिलाओं को पूजा जाता है, वहाँ…!
AIMSS की राज्य उपाध्यक्ष मालती देवी ने कहा कि यह एक बहुत ही जघन्य अपराध है। जिस देश में महिलाओं को पूजा जाता है, वहाँ इस तरह का घटना बहुत ही शर्मनाक है। AIDYO के विशाल कुमार ने कहा कि आज समाज में जिस प्रकार नशीले पदार्थों का शिकार युवा वर्ग हो रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है। इसके खिलाफ़ जनआंदोलन निर्माण करने की जरूरत है। छात्र संगठन AIDSO के लकीकांत पातर ने भी इस घटना का निंदा करते हुए इसको छात्र समुदाय पर एक घिनौना हमला बताया। सावित्री गिरी ने कहा कि एक बहुत ही पवित्र दिन है रक्षाबंधन का। इस दिन हर भाई-बहन एक दूसरे की रक्षा की कामना करते हैं, लेकिन इस तरह की घटना बहुत ही दु:खद है. और उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र कारण शराब और नशीले पदार्थ हैं, जिन पर सरकार को अविलंब रोक लगानी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन मौसमी मित्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन अमन कुमार ने किया l संगीत मंडली के साथी अंबिका, आशा और रामेश्वरी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत की गई l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवा मुखी, सावित्री सोए, सूरज प्रधान, सुनील हरपाल ,लकीकांत पातर, अंबिका , अनन्या, हर्षिता, गायत्री पूरी, आलोक तनय सरकार, रूप सरकार, डोली कुमारी, जितेंद्र कुमार, निशा शर्मा, आर्यन कुमार, समीर, आलोक, पूजा बोदरा, गुंजन देवी, शकुंतला देवी, टी. हेमलता, मेघा देवी, भगत मुखी, अंकित कुमार झा, विशाल झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!