ऐसी स्थिति इससे पहले पिछले 60 वर्षों में देखने को नहीं मिली थी
विकराल रूप लेती पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड-19, आदित्यपुर-1 के निवासी अपनी मांगों को लेकर आज 18 नवंबर को आदित्यपुर नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले आदित्यपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग-पत्र के जरिए नगर आयुक्त को अवगत कराया कि वे विगत 4 महीनों से पानी की घोर समस्या से जूझ रहे हैं। सप्लाई पानी देने का न समय तय है और न ही सप्लाई पानी देने की कोई तय समय सीमा, जिस कारण आम लोगों को अपनी दिनचर्या पूरी करने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है।
अब इस समस्या का प्रभाव घरों के बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। पेयजल जैसे महत्वपूर्ण मूलभूत अधिकार की ऐसी स्थिति इससे पहले पिछले 60 वर्षों में देखने को नहीं मिली थी। नगर आयुक्त से सप्लाई पानी कि समुचित व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रबंध करने का आग्रह किया गया।
मुख्य मांगें
(1) सप्लाई पानी की समय सारणी व समय सीमा निर्धारित कर उसे प्रकाशित करें, (2) हर घर में पानी भरपूर मात्रा में मिले, उसके लिए जहां से पानी सप्लाई हो रहा है, वहां की पाइप लाइन के मुख्य नल को पूरी तरह खोला जाए, (3) पानी न आने पर उसके लिए सभी को सूचित करें तथा वैकल्पिक समय तय करें तथा उसे घोषित कर पानी सप्लाई करें, (4) पानी की समस्या से संबंधित शिकायत करने के लिए टोल फ़्री नंबर जारी करें तथा (5) पेयजल की व्यवस्था से संबंधित एक WhatsApp Group का निर्माण करने जैसी माँगो पर शीघ्रातिशीघ्र कारवाई करने का मांग किया गया।
मांगपत्र सौंपने में मुख्य रूप से प्रभाकर चौधरी, मनोज सिंह, अमोद कुमार, रणजीत सरकार, मिनटुन झा, सुशांत सरकार, अजय तिवारी, प्रकाश झा, अजय सिंह, विशाल कुमार (विक्की), मंटू यादव, नितेश झा, मंटू झा, पप्पू झा, अंकित सरकार आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!