SUCI (कम्युनिस्ट) पार्टी की अगुआई में मिला प्रतिनिधिमंडल
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के जिला कमेटी सदस्य और आदित्यपुर 2 लोकल कमेटी प्रभारी कॉम. विष्णु देव गिरी के नेतृत्व में 8 जनवरी, बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्र से मइया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचल अधिकारी से मुलाकात कर अपने-अपने समस्याओं को रखा, जिसमें प्रमुखता से चार बिंदुओं पर चर्चा की गई।
चार बिंदु
1. जिन महिलाओं को एक बार भी योजना का लाभ नहीं मिला उन तकनिकी कारणों को दूर करते हुए अभिलंब योजना का लाभ दिया जाए।
2. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में शिविर लगाकर वंचित और जरूरतमंद को योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
3. कई लोगों के मोबाइल में मैसेज आया है कि रुपए अकाउंट में आ गए हैं मगर पैसा आया नहीं है इसे गंभीरता से लिया जाए।
4. वेबसाइट में संशोधन कर सुधार का ऑप्शन दिया जाए।
उपरोक्त तथ्यों के अलावा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी चाहे शिविर में हुआ हो अथवा प्रज्ञा केंद्र से या फिर अंचल सह प्रखंड कार्यालय में जमा किए गए फार्म से हुआ हो पूरी जिम्मेदारी विभाग की है। साथ ही उम्मीद के साथ महिलाओं को बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर काटना सर्वथा अनुचित है।
सभी बातों को अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया ने ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी, जिसमें
1. विभाग द्वारा रांची खबर की गई है वहां से कहा गया है कि सभी तकनीशियनों को तैयार किया जाएगा और वेबसाइट में सुधार का विकल्प लाया जाएगा।
2. प्रत्येक क्षेत्र में पुनः शिविर लगाकर यथासंभव समस्या दूर किया जाएगा।
3. आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासबुक की छाया प्रति देने पर 3 दिनों में निपटारा किया जाएगा जो संभव नहीं हुआ फोन करके लाभुक को बताया जाएगा।
4. विभाग अपील करती है कि सभी वंचित लाभुक अपने-अपने आधार कार्ड को अपडेट कर ले साथ ही साथ अपने-अपने बैंक से प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षर और मुहर युक्त केवाईसी कागजात जमा करें।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!