सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सफल एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में 30 केन्द्रों पर होने वाली जेएसएससी परीक्षा 2023 के लिए प्रतिनियुक्त स्थित दंडाधिकारियों -सह- ऑब्जर्वर, गस्ती दंडाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाड एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था, परीक्षा कार्यों में समय का विशेष ध्यान रखने एवं सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
ध्यान देने योग्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी
मौके पर उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के दौरान ध्यान देने योग्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी एवं केंद्र अधीक्षकों की दुविधाओं को दूर किया। उपायुक्त ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने, कमरों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, परीक्षा के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप भरने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सभी परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी
जेएसएससी परीक्षा 2023 के तहत रामगढ़ जिले में 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 को तीन पालियों, प्रथम पाली 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक, द्वितीय पाली 11:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक एवं तृतीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा आयोजित होगी वहीं परीक्षा में 25827 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।
बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, निदेशक (डीआरडीए) अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला) सुनील कुमार प्रजापति, अनुमंडल पदाधिकारी (चांडिल) शुभ्रा रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी उत्तम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!