तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कार्यक्रम की तैयारियों की बनाई गई रूपरेखा
उक्त रोजगार मेला में ऑटोमोबाइल सेक्टर के 11 कंपनियां होंगी मौजूद
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मंत्री, सांसद सभी विधायक एवं अन्य उपस्थित होंगे।
ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से कल 4 मार्च को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज उपायुक्त अरवा राजकमल ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के 200 से अधिक वॉलिंटियर उपस्थित होंगे। रोजगार मेला में आ रहे हैं युवाओं के लिए निशुल्क जेरॉक्स मशीन, नास्ता- पानी इत्यादि की सुविधा की जा रही है।
शिक्षित बेरोजगार युवाओं से वॉक इन इंटरव्यू में भाग लेने की अपील
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरायकेला-खरसवां जिला,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं जिले के आसपास सटे जिलों के शिक्षित बेरोजगार युवा, जो 10th-12th, आईटीआई डिप्लोमा, मैकेनिकलकर बेरोजगार बैठे हैं, से अपील करते हुए कहा है की ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से कल 4 मार्च को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेला का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 11 कंपनी (टाटा मोटर्स जमशेदपुर, जेवीएम फरीदाबाद, अमावस मानेसर, एएसएल मोटर्स जमशेदपुर, रेडिएंट अप्लायंसेज हैदराबाद, प्रेरणा भिवाड़ी, मिनेरवा गुरुग्राम, महिंद्रा डीलर जमशेदपुर, फोर्स मोटर्स चैनल पार्टनर जमशेदपुर, युवा शक्ति (पुणे,नासिक,जमशेदपुर), कलिंग कार्स जमशेदपुर इत्यादि ) 4500-5000 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा की कार्यक्रम को कौशल महोत्सव के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया है। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों कार्यक्रम का लाभ उठाए।
जमशेदपुर :डीसी ने सुबर्णरेखा प्रदूषण, अन्य मुद्दों पर चर्चा की
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!