राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत कृष्णापुर में “मनरेगा श्रमिकों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन दिनांक 28 से 29 नवम्बर को किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने मनरेगा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करने, पलायन रोकने तथा गरीबी दूर करने के उद्देश्य से 2005 में इस अधिनियम को पारित किया गया है।
आगे श्री गोप ने मनरेगा श्रमिकों को 26 अगस्त, 2021 को भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों का डाटा बेस में निबन्धन कर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्राप्त करने हेतु प्रज्ञा केन्द्र/ ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) में निबन्धन कराने का सुझाव दिया, ताकि श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भविष्य में मिल सके।
इस अवसर पर आमंत्रित गौड़ सेवा संघ के जिला सचिव मुरलीधर प्रधान ने कहा कि जागरूकता के बिना श्रम शक्ति का कल्याण नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में भेलैडीह, कृष्णापुर तथा डुंगरीडीह के 25 पुरुष तथा 15 महिला मनरेगा श्रमिकों ने भाग लिया। श्रमिकों को बोर्ड की ओर से डीबीटी योजना के तहत उनके बैंक खाते में 500/-भत्ता प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने मनरेगा का जॉब कार्ड बनाने के तरीके, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान केशव प्रधान, आशीष प्रमाणिक, सुग्रीव प्रधान, दुर्योधन प्रधान, महेश प्रधान, जल सहिया पवित्रा देवी. संतोषी देवी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!