झारखण्ड सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
सरायकेला मेन रोड में सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जिला नियोजनालय परिसर में शनिवार, 25 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय के सौजन्य से इस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन ने उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की है।
अभ्यर्थियों हेतु 15 से अधिक स्थानीय नियोजक लेकर पहुचेंगे अपने संस्थान की 500 से अधिक रिक्तियां
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 15 से अधिक स्थानीय नियोजक 500 से अधिक रिक्तियों के साथ स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वर्तमान में हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामकृष्ण फॉरजिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड, नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, टी के कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ इंडिया, नरसिंह इस्पात लिमिटेड, रिलायंस ट्रेंड्स, श्रीराम ऑटोमोबाइल, बी एन ट्रैक्टर सहित अन्य प्रतिष्ठित स्थानीय संस्थानो द्वारा आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार अथवा अनुभवी उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को अपने साथ लाने हैं….
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं वैध पहचान पत्र लाना एवम झारखण्ड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का अब तक निबंधन नहीं हो पाया हो, उनके लिए इस रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!