एमजीएम मेडिकल कालेज में एमबीबीएस यूजी में नामांकन के लिए 17 अक्टूबर से काउंसिलिंग प्रारंभ हो रही है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी द्वारा 17 अक्टूबर से स्टेट काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर रखी है। यूजी में नामांकन के दौरान एमजीएम में लगभग 20 हजार रुपया एक छात्र को देना होगा। इसमें शैक्षणिक शुल्क एक साल का 4300 तथा छात्रावास शुल्क 15 हजार रुपया एक साल का शामिल है। यूजी के लिए एमजीएम में 100 सीट निर्धारित है। इधर वर्तमान में पीजी की 39 सीट के लिए नामांकन का कार्य एमजीएम मेडिकल कालेज में चल रहा है। इसमें डिप्लोमा व डिग्री दोनों शामिल है। इसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक है।
आल इंडिया कोटा के लिए 620 स्कोर वाले कर सकते हैं आवेदन
विशेषज्ञों के अनुसार मेडिकल यूजी की काउंसिलिंग के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों का अखिल भारतीय स्तर पर स्कोर 620 से कम नहीं होना चाहिए। इतना स्कोर पर काउंसिलिंग के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कालेज मिल सकता है। अगर एसटी व एससी कैटेगरी का है तो 450 स्कोर वालों को आल इंडिया कोटे के तहत दाखिला मिल सकता है। अगर नीट में स्कोर कम है तो 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही स्टेट काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
राउंड वन की काउंसिलिंग 11 से 17 अक्टूबर तक
एमसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार राउंड वन की काउंसिलिंग को रजिस्ट्रेशन 11 से 17 अक्टूबर तक है। सीट अलाटमेंट 19 से 20 अक्टूबर तक है। परिणाम 21 अक्टूबर को आएगा। राउंड टू की काउंसिलिंग 02 से सात नवंबर तक होगा। सीट अलाटमेंट नौ व दस नंबर को होगा। रिजल्ट 11 नवंबर को जारी होगा। यूजी के लिए स्टेट काउंसिलिंग 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। प्रथम राउंड की काउंसिलिंग 28 अक्टूबर तक होगी। दूसरे राउंड की स्टेट काउंसिलिंग सात नवंबर से प्रारंभ हो रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!