
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 956 पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के तहत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 322 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग एसिसटेंट के पांच पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
आयोग की तरफ से इस परीक्षा के लिए 21 अगस्त 2022 को परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए आयोग के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से आवेदकों के लिए सूचना जारी की गयी है. आयोग की तरफ से स्क्रूटनी के दौरान 52 हजार से अधिक आवेदकों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 47,183 अभ्यर्थियों के आवेदन प्रारंभिक जांच में रद्द कर दिये गये हैं. क्योंकि इन्होंने चयन प्रक्रिया की शर्तों का पालन नहीं किया है. तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान भी नहीं किया है.
5342 उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद भी आवेदन पत्र में लगे फोटो व हस्ताक्षर ऑनलाइन फार्म के लिए अपलोड नहीं किया है. इनमें से अधिकतर वैसे अभ्यर्थियों के फॉर्म हैं, जो झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2019 की परीक्षा में भी शामिल हुए थे. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ऐसे ही 52,536 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. आयोग की तरफ से 15 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!