जिन युवाओं को सेना में नौकरी करनी है, उनके इए सुनहरा अवसर है | आर्मी में 10वीं, 12वीं के लिए वैकेंसी निकली है। सेना की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवा इस जॉब के लिए आवेदन भर सकते है | रुड़की और जबलपुर में ये भर्ती हो रही है| जिन पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारिख 30 अप्रैल है |इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा।
कुल 50 पदों पर भर्ती
भारतीय थल सेना ने बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की (उत्तराखण्ड) में ग्रुप सी के 36 पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर (मध्य प्रदेश) में लेवल -1 और लेवल-2 के 14 पदों की वेकेंसी है | दोनों शहरों में कुल 50 पदों पर भर्ती होनी है। ये पद- लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर, कुक, एमटीएस/वाचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला के हैं। 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीँ एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को उम्र में छूट है |
कैसे करे आवेदन
रूड़की के लिए विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। विज्ञापन के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है। फॉर्म डाउनलोड करके भरने के बाद, उसके साथ मांगे गये डॉक्यूमेंट के साथ इस पते पर भेज देना है- द कमांडेंट, बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड। जबलपुर के लिए भी ऐसे ही सेना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरना है | फिर उसे डॉक्यूमेंट के साथ इस पते पर भेजना है- द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001। आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2022 है |
ये भी पढ़ें : सिर्फ 28 मेहमानों के बीच होगी आलिया-रणबीर की शादी, एक्ट्रेस के भाई राहुल भट्ट ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें : सर्जरी के लिए जॉर्डन के राजा जर्मनी रवाना हुए
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!