झारखंड में रिटायर एसपी और डीआईजी की नियुक्ति पुलिस विभाग में दोबारा हो सकती है। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी। इनका काम वैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिया जाएगा, जिसमें पुलिस को 13 बिंदुओं पर दक्ष बनाना है। इसमें सिपाही से लेकर डीआईजी तक की बहाली होगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें आवेदन के लिए 15 जुलाई की शाम तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना है।
इसमें जो चयन किया जा रहा है, उसमें वायरलेस, डॉग स्क्वायड, विस्फोटक एवं आईईडी, कंप्यूटर, एफएसएल, लॉ, फायरिंग, पीटी एवं ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, मेडिकल एवं प्राथमिक उपचार, मोबाइल टेक्नोलॉजी, वैपन एवं टैक्टिस, मैप रीडिंग एवं अन्य पुलिस से संबंधित विषय शामिल होंगे।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
आरक्षी, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, डॉक्टर, नर्सिंग असिस्टेंट एवं समतुल्य कोटि के, फायर फाइटिंग एवं अन्य आपातकालीन सेवक। इसके लिए जो आधार बनाया गया है, उसमें 1 अगस्त 2022 को अधिकतम उम्र 64 वर्ष या उससे कम हो।
अर्थात आवेदक की जन्म तिथि 31 जुलाई 1958 के बाद की हो। इस सूचना में यह भी बताया गया कि झारखंड के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही यह भी शर्त जोड़ी गई है कि सेवानिवृत्ति के समय से संविदा पर नियुक्त की तिथि तक किसी आपराधिक मामले में संलिप्त न हो और सेवा से बर्खास्त या अनिवार्य सेवानिवृत्ति नहीं होनी चाहिए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!