मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में युवकों को नर्सिंग के क्षेत्र में मौका मिले इस निमित्त तैयारी की जा रही है. यहां के युवाओं को मेल नर्सेज के रूप में रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है.
मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ ऑटोलरीनोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एओआई) की ओर से आयोजित एनुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेलगांव, रांची में आयोजित इस एनुअल कॉन्फ्रेंस में देशभर से कान, नाक, गला रोग (ईएनटी) के लगभग 900 विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हुए थे.
सीएम ने कहा कि इंडस्ट्री पॉलिसी के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं है. राज्य में इंडस्ट्री पॉलिसी के माध्यम से निवेशकों को निवेश हेतु राज्य सरकार द्वारा एक बेहतर संभावना एवं माहौल तैयार की गयी है. इंडस्ट्री पॉलिसी के साथ कई संस्थान झारखंड में निवेश करने को इच्छुक हैं.
स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कई संस्थाएं यहां निवेश के लिए अपनी इच्छा जतायी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आप सभी डॉक्टर्स से भी स्वास्थ्य सेवा में परिवर्तन को लेकर सुझाव की अपेक्षा रखती है. आपके द्वारा मिले हुए सुझावों को सरकार गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्य योजना तैयार करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार वर्तमान में तेजी से बढ़ा है, इस कारण कई लोग सशरीर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित नहीं हो सके और मुझे भी ऑनलाइन आप लोगों से मिलने का मौका मिला है.
मुख्यमंत्री ने कहा :
मनुष्य के जीवन को सुरक्षित करने में डॉक्टर की भूमिका पहले भी महत्वपूर्ण थी, वर्तमान में भी है और आगे भी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में लोगों की जान बचाते बचाते न जाने कितने डॉक्टर एवं नर्सों को हमने खोया है. मैं उन सभी डॉक्टर, नर्स एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो इस महामारी में दिवंगत हुए हैं
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!