रोजगार मेला में लगभग 2000 अभ्यार्थी शामिल हुए
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी (धालभूम) शताब्दी मजूमदार शमिल हुईं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दी।
मेला में 35 नियोजकों से प्राप्त कुल 3241 रिक्तियों के विरूद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया गया। Ram Krishna Forgings Limited, Omni Auto Limited, Sudhisha Foundry, Sriunhat Groups, Dream Steam Digital, ConneQt Corp, Brakes India Limited, Beekay Steel Private Limited, Jamuna Auto Limited इत्यादि के द्वारा कुल 3241 अलग-अलग पदों पर जिसके लिए न्यूनतम योग्तया 8वीं पास से लेकर इन्टर, स्नातक, आई०टी०आई०, डिल्पोमा, बी०टेक तक था। रोजगार मेला में लगभग 2000 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें कुल 993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों को चयनित किया गया।
ये रहे मौजूद
अजय कुमार, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के साथ-साथ उप निदेशक (नियोजन), जमशेदपुर-सह-मुख्यालय, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड के अलावे प्रत्युष शेखर, जिला नियोजन पदाधिकारी, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), आलोक कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां, सन्दीप किस्पोट्टा, नियोजन पदाधिकारी किरीबुरू, (पश्चिमी सिंहभूम), अनामिका तिकी, नियोजन पदाधिकारी एवं राहुल कुमार, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर तथा कार्यालय के कर्मियों के देख-रेख में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का सफल संचालन किया गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!