अभ्यार्थियों को नियोजक द्वारा सीधे अपने प्रतिष्ठान / कारखाना परिसर में साक्षात्कार के उपरान्त नियुक्ति पत्र दिया जायेगा
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी जमशेदपुर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया । इस रोजगार मेला में कुल स्थानीय 22 निजी क्षेत्र के नियोजकों ने भाग लिया । सुदूर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के 1500 से ज्यादा युवा रोजगार मेला में शामिल हुए जिनमें नियोक्ताओं द्वारा कुल 124 आवेदकों का चयन किया गया एवं कुल 1000 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित एवं शॉर्टलिस्टेड अभ्यार्थियों को नियोजक द्वारा सीधे अपने प्रतिष्ठान / कारखाना परिसर में साक्षात्कार के उपरान्त नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
नियोक्ता रहे
नियोक्ताओं में G&G Skills Private Limited, Brahmanand Narayan Multispeciality Hospital, Quality Fabricators, Spardha Prakashan, Yogik Technonology, Stream Digital Services, AVI Enterprises, Bhives Designa Pvt. Ltd, S.S.Enterprises, Capital Links, ASL Enterprises Limited, Pebco Motors Limited, AITSIL SPV Pvt. Ltd, Sokhi Engineering Private Limited, Run TOTO Pvt. Ltd, 24X7 Security Services, Sai Enterprises, Devyansh Kumar & Company, Pneumatic Power Tools & Company, Mitra Enterprises, Walkaroo International, Private Limited, Emdet Jamshedpur Pvt. Ltd, IT Scient Consulting Pvt. Ltd and LIC Of India, Jamshedpur शामिल थे । मेला का सफल संचालन में बम बैजु, नियोजन पदाधिकारी एवं प्रियंका भारती, नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजानलय, जमशेदपुर तथा कार्यालय के कर्मियों द्वारा किया गया ।
जमशेदपुर: गोलमुरी में एक दिनी रोजगार मेला 22 दिसंबर को, 600 पदों पर भर्ती के लिए होगा इंटरव्यू
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!