अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित कुल 20 आवेदनों की गहन समीक्षा
समारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुकम्पा पर नियुक्ति से संबंधित कुल 20 आवेदनों की गहन समीक्षा की गई, जिसमें वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति हेतु 03, वर्ग-4 के पद पर नियुक्ति हेतु 05 आवेदनों को अनुशंसित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त समेत अन्य सभी संबधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
वर्ग 03 के पद पर अनुशंसित आवेदन
1. अमन कुमार सिंह, पुत्र (अनारक्षित), स्व० सुजीत कुमार सिंह, प्रधान लिपिक, सुवर्णरेखा नहर प्रमण्डल, गांगडीह मु०, जमशेदपुर
2. पारसमणी ठाकुर, पुत्र, (अ० पि०व०), स्व० विरेन्द्र लाल ठाकुर, निरीक्षक (पुलिस)
3. राजेश मुर्मू, पुत्र ( अ०ज०जा० ), स्व० राम चन्द्र मुर्मू, भू०पू० शिक्षक, उ०म०वि० पाथरभांगा
वर्ग 04 के पद पर अनुशंसित आवेदन
1. गौविन हॉसदा, पुत्र (अ०ज०जा०), स्व० रायमत हॉसदा, अनुसेवक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर
2. कविता भकत, पुत्री (अ०पि०वर्ग), स्व० लखी प्रिया भकत, अनुसेवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोटका
3. मनोज मराण्डी पुत्र (अ०ज०जा०), स्व० लखीराम मराण्डी, हवलदार, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम
4. बिरजु मुखी, पुत्र (अ०जा), स्व० मेघनाथ मुखी, झाडूकश, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय
5. सुमन हेमरोम, पुत्र (अ०ज०जा०), स्व० सिरिल हेमरोम, भू०पू० रसोईया, झा० स० पु० -6, जमशेदपुर
धनबाद :ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के 99वें वार्षिक अधिवेशन में महत्वपूर्ण निर्णय
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!