
जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए मंत्री रामदास सोरेन
नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर युवाओं ने जताई खुशी मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का जताया आभार
विधायक जमशेदपुर पश्चिम, विधायक बहरागोड़ा एवं विधायक पोटका तथा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष व अन्य गणमान्य अतिथि समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी की कार्यक्रम में रही उपस्थिति
टाउन हॉल, सिदगोड़ा में जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रामदास सोरेन, मंत्री स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग, झारखंड मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस अवसर पर चौकीदार के रिक्त 224 पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम पड़े। नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री, झारखंड का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार राज्य के युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। रोजगार- सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. सरकार के संकल्प का नतीजा है कि आज पूर्वी सिंहभूम के 224 युवाओं को चौकीदार के पद पर नियुक्ति की जा रही है। सरकार द्वारा की जा रही इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली उस परिवार की पीढ़ी मजबूत होगी। उन्होने अपील की, कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहण करें।
सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है
उन्होंने कहा कि सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है। महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होने सभी जिलावासियों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें, शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। युवाओं से अपील किया कि राज्य, समाज के प्रति जवाबदेह बनें। सरकार राज्य के सभी वर्गों के लिए कृत्संकल्पित होकर कार्य कर रही है, ग्राम पंचायत/ प्रखंड स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है ।
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय ने कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति सरकार का सराहनीय पहल है। थाना के सबसे निचले स्तर पर प्रशासन/पुलिस का तंत्र स्थापित करना महत्वपूर्ण है। उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी नव चयनित युवा पुलिस तंत्र में अपने पद को न्यायसंगत बनायेंगे तथा शासन-प्रशासन के क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
विधायकद्वय ने नव चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था तंत्र सुदृढ़ होगा। साथ ही अपील किया कि सेवा, समर्पण के साथ जनता की सेवा करें, दायित्यों का ईमानदारी से निर्वहण करें।पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आप सभी की काफी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा रहा है. समाज को अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करें । अपने पद के साथ न्याय करें तथा निचले स्तर पर प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहण करें।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे विधायक (जमशेदपुर पश्चिम) सरयू राय, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम (धालभूम) शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!