एक्सएलआरआई के छात्रों का इस बार रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है। दो वर्षीय बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स के 100% छात्र लॉक हो गए हैं। अधिकतम सेलरी का ऑफर 1.10 करोड़ रुपए वार्षिक रहा, जिसे जर्मनी में ज्वाइनिंग का प्रस्ताव है। यह अब तक का सर्वाधिक है। गत वर्ष अधिकतम पैकेज 60 लाख रुपए था।
कैंपस सलेक्शन में कुल 117 कंपनियों ने हिस्सा लिया। संस्थान के जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के कुल 463 छात्रों के लिए 484 राष्ट्रीय स्तर पर और तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर दिया गया। इसमें 30 ऐसी नई कंपनियां थीं, जिन्होंने पहली बार एक्सएलआरआई के छात्रों को लॉक किया।
सेक्टर वाइज प्लेसमेंट, सर्वाधिक 29 प्रतिशत कंसल्टिंग फर्मों में
एक्सलर्स को दिए गए ऑफर में कंसल्टिंग फर्मों ने 29%, आईटीईएस, ई-कॉमर्स, सेल्स एंड मार्केटिंग ने छात्रों को क्रमशः 27% और 25% ऑफर दिए। वहीं, एसेंचर स्ट्रैटेजी, अमेजन, बैन एंड कंपनी, बीसीजी, पेटीएम और पीडब्ल्यूसी ने आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पीएंडजी, टीएएस, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य जैसे अन्य रिक्रूटरों के बीच सबसे अधिक संख्या में ऑफर दिया है।
प्लेसमेंट के पांच साल का रिकॉर्ड
वर्ष औसत पैकेज अधिकतम पैकेज 2021-23 32.70 लाख 1.10 करोड़ 2020-22 30.70 लाख 60 लाख 2019-21 25.80 लाख 50 लाख 2018-20 24.30 लाख 58.5 लाख 2017-19 22.35 लाख 50 लाख वर्ष I
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!