
घाटशिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर में शुक्रवार को भर्ती कैंप का आयोजन हुआ। कैंप में कोजेंट ई सर्विस लिमिटेड चन्नी वडोदरा (गुजरात) कम्पनी ने भाग लिया। इस दौरान कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के 50 पद हेतु 149 अभ्यर्थियों ने भर्ती कैंप में भाग लिया। इसमें से 10 अभ्यर्थी को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
कैंप में अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसलिंग भी
भर्ती कैंप में अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसलिंग भी किया गया। नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने अभ्यर्थियों को जॉब और कैरियर के अंतर की बारीकी से अवगत कराया। कैरियर का विकास किस प्रकार किया जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी। गुड कम्युनिकेशन स्किल द्वारा किस प्रकार कैरियर का ग्रोथ करे, इसे विभिन्न उदाहरणों से समझाया गया। भर्ती कैंप का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया।
नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि भर्ती कैंप के अलावे नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर घाटशिला में नंदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा निःशुल्क सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण भी प्रदान की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, लाइफ स्किल, इंटरव्यू की तैयारी से संबंधित प्रशिक्षण दी जाती है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!