मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्वी सिंहभूम जिला में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 7 नवंबर को शामिल होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडल में स्थल चयन पर चर्चा की गई। साथ ही विभागवार परिसंपत्ति वितरण की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण और कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण में पंचायत स्तर आयोजित हो रहे शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के टर्न आउट की समीक्षा की और ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति, एक से ज्यादा योजनाओं के लिए सुयोग्य हो सकता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।
मतदाता जागरूकता को लेकर डीसी ने दिए निर्देश
जिले में निर्वाचन संबंधी प्री-रिवीजन एक्टिविटी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण, मतदाता साक्षरता क्लब के गठन, भविष्य के मतदाता एवं मिलेनियम मतदाता को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने, कैम्पस एम्बेसडर के चयन एवं वोटर अवेयरनेस फॉरम के गठन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
भविष्य के मतदाताओं में 14-17 आयु वर्ग के वोटर, 18-19 आयु वर्ग के कक्षा 9 से 12 के युवा जो कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हों, जिला में स्थापित सभी +2 स्कूल, कॉलेज में नोडल पदाधिकारी का चयन कर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ की अध्यक्षता में हर दूसरे माह के पहले शनिवार को समय 2 से 4 तक चुनाव पाठशाला का आयोजन करने और घर-घर जाकर वोटर कार्ड से आधार सीडिंग को लेकर भी निर्देशित किया। उपायुक्त ने योग्य मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने हेतु पेन्टिंग, प्रतियोगिता, निबंधन लेखन, रंगोली आदि के आयोजन के निर्देश दिए हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!