सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (सीएसबीसी) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में ‘मद्य निषेध सिपाही’ (प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध कराया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर के अनुसार लिस्ट उपलब्ध है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिटेन एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद Prohibition Dept सेक्शन में एंटर करना होगा. यहां संबंधित परीक्षा के लिए रिजल्ट का लिंक उपलब्ध कराया गया है. इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
27 फरवरी को हुई थी लिखित परीक्षा
बोर्ड ने इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को किया था. परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में कुल 234643 उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब लिखित परीक्षा के आधार पर कुल रिक्तियों के पांच गुना उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है.
इस दिन से होगी होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा, यानी पीईटी का आयोजन 26 अप्रैल 2022 से किया जाएगा. पीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 13 अप्रैल 2022 से उपलब्ध होंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को सीएसबीसी की वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
कुल 365 पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल की कुल 365 वैकेंसी भरी जानी हैं. इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!