मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के नौजवानों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने कहा कि राज्य के नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। जल्द ही सरकार जेपीएससी, यूपीएससी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ आदि सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का खर्च उठाने के लिये कानून लाने जा रही है। अब पैसों के अभाव में युवाओं को तैयारी बीच में ही नहीं छोड़नी पड़ेगी। मुख्यमंत्री शनिवार को मोरहाबादी मैदान में निजी क्षेत्र के अंतर्गत नियोजन -सह- नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे।
सीएम ने कहा कि आपकी सरकार, युवाओं की सरकार है। केंद्र सरकार हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर का अवसर देने की बात कहती है, लेकिन हमारी सरकार ने कोरोना काल में विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों को हवाई जहाज से वापस लाकर यह काम पहले ही कर दिया है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना लाई गई। विदेशों में पढ़ाई का खर्च उठाने की योजना बनी। रिकॉर्ड समय में जेपीएससी की परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
गरीब भी जेपीएससी परीक्षा दे सके इसके लिये फार्म की कीमत 700- 800 रुपये से घटाकर 50 से 100 रुपये कराया। पहली बार नियुक्ति नियमावली बनाकर नौकरी दे रहे हैं। लेबोरेट्री में वैज्ञानिकों और कृषि पदाधिकारियों की पहली बार नियुक्ति हुई और खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति जैसे कदम उठाये जा चुके हैं। सरकार रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।
इसे अंतिम नहीं समझें
मुख्यमंत्री ने ऑफर लेटर प्राप्त करने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां के युवक- युवतियों में हुनर की कोई कमी नहीं है। सरकार उनका कौशल विकास कर रोजगार उपलब्ध करा रही है। यहां जो अवसर मिला है, उसे अंतिम नहीं समझें। जीवन में और भी कई मौके मिलेंगे। सरकारी नौकरी के लिये भी तैयारी करें। सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी।
नियुक्ति पत्र देकर भावुक हुआ
सीएम सोरेन ने नौजवानों से कहा कि सरकार निजी क्षेत्रों में आपका भविष्य सुरक्षित कर सरकारी नियुक्तियां भी कर रही है। पिछले हफ्ते ही हमने 250 युवाओं को जेपीएससी के अतंर्गत नियुक्ति पत्र बांटा। वह मेरे लिए खुशी के साथ-साथ भावुक करने वाला पल रहा क्योंकि बीपीएल परिवार से 35 युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपा। सहिया, पोषण सखियों, वेल्डर, दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे आज राज्य में बीडीओ और सीओ के रूप में तैनात हुये हैं।
आपके सहयोग से झारखंड को अव्वल राज्य बनाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के मेहनतकश लोग राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। लेकिन, हमारा राज्य पिछड़ा है। व्यवस्था में खामियां और राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का अभाव इसकी सबसे बड़ी वजह है। हमारी सरकार सभी के सहयोग से झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने में जुट गई है।
झारखंड में निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति की घोषणा हुई। राज्य के मेहनती, कुशल और कर्मठ युवाओं को झारखंड में ही रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सरकार यह नीति लायी है। 11 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में नियुक्ति पत्र दिया गया। यहां से युवा नर्सिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में जायेंगे। युवाओं को 15 हजार से 35 हजार प्रति प्रति माह की नौकरी मिली है। झारखंड के युवाओं में इससे कहीं आगे बढ़ने की क्षमता है। – हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
11,507 स्थानीय युवाओं को मिला ऑफर लेटर,21 सेक्टर में नियुक्ति का ऑफर लेटर दिया गया I
सेक्टर —–नियुक्ति संख्या
परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग – 5332
ऑटोमोटिव – 785
बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा – 274
सौंदर्य और सेहत – 129
पूंजीगत सामान – 140
निर्माण – 672
इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर – 250
शिक्षा – 28
फील्ड तकनीकी अन्य घरेलू उपकरण – 2
खाद्य प्रसंस्करण – 32
हेल्थकेयर – 1041
आयरन एंड स्टील – 27
आईटी-आईटीईएस, एचसीएल – 626
जीवन विज्ञान – 15
प्रबंधन और उद्यमिता और पेशेवर – 1168
निर्माण – 616
खनन – 33
प्लंबिंग – 5
रिटेल – 141
दूरसंचार – 118
पर्यटन और आतिथ्य – 73
कुल 11507
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!