
प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 8 साल के लंबे इतजार के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी ने सोमवार को परिणाम जारी किया. इस परीक्षा में 13000 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसके बाद अब जाकर इस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. बता दें आयोग ने साल 2014 में प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन निकाला था.
पिछले साल 15 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक काउंसलिंग आयोजित की गई थी. काउंसिलिंग के बाद मेधाक्रमांक एवं पद प्राथमिकता विकल्प के आधार पर कुल 11329 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इससे पहले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने 28 जून से आंदोलन की घोषणा की थी. अंतिम परीक्षा परिणाम में 11329 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि सभी अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड जल्दी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगे.
दिसंबर 2018 में फिर से 4 चरणों में पीटी परीक्षा ली गई. करीब डेढ़ साल बाद पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जिसके बाद 25 दिसंबर 2020 को मुख्य परीक्षा ली गई. जबकि प्रथम इंटर स्तरीय बहाली की परीक्षा 29 जनवरी 2017 से फरवरी 2017 तक 4 चरणों में होने वाली थी. लेकिन 29 जनवरी 2017 और 5 फरवरी 2017 को परीक्षा वाले पेपर लीक हो गए. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
Also Read: इस बार जमशेदपुर के इंटर कॉलेजों से बेहतर रहा प्लस टू स्कूलों का परिणाम !

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!