बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा विज्ञापन संख्या- 04/2021 के तहत एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2022 को किया जाना है l प्रारंभिक परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी l इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, सारण, नालंदा व भोजपुर जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं l
इन दिशानिर्देशों का रखें ध्यान
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा l बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी l वहीं, जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में फोटो या सिग्नेचर अस्पष्ट हैं, उन्हें वेबसाइट पर जारी किए गए घोषणा पत्र को भरकर परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाना आवश्यक होगा l
कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
उम्मीदवारों को कोरोना से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र पर एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा l एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा l
एक विषय के लिए एक पुस्तक ले जाने की अनुमति
एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा में पुस्तक ले जाने की अनुमति है l लेकिन, अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय के लिए केवल एक ही पुस्तक ले जाने की छूट दी गई है l हस्तलिखित या छाया प्रति ले जाने की अनुमति नहीं होगी l पुस्तक के अलावे, किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित होगा l
ये है एग्जाम पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे l परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित और रीजनिंग विषयों से प्रश्न शामिल होंगे l प्रत्येक सेक्शन में 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे l उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रारंभिक परीक्षा निगेटिव मार्किंग आधारित होगी l हर सही आंसर के लिए 4 अंक निर्धारित है l जबकि प्रत्येक गलत आंसर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!