बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज (बुधवार) नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA2) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में योग्य कैंडिडेट्स NDA, NA एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसकी आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जून 2022 है. पिछली बार की तरह इस बार भी महिला कैंडिडेट्स एनडीए के लिए आवेदन कर सकेंगी.
ऐसे कर सकेंगे परीक्षा के लिए आवेदन
उम्मीदवारों सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर UPSC NDA/NA 2 Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें. अब जरूरी डीटेल के साथ रजिस्ट्रेशन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. एप्लिकेशन फीस जमा करें और फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें.
इन बातों का रखें ध्यान
छात्र इस बात का ध्यान दें कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी दूसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के जरिए कुल 400 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. लिखित परीक्षा 04 सितंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इस परीक्षा के माध्यम से आर्मी, वायु सेना और थल सेना में जाने का मौका मिलता है.
इसके साथ ही भारतीय नौसेना एकेडमी के 112वें कोर्स में एडमिशन मिलेगा जो 02 जुलाई, 2022 से शुरू होगा. NDA, NA 2 में उम्मीदवारों का सलेक्शन 900 अंकों की लिखित परीक्षा और 900 अंकों के एसएसबी/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएससी ने पिछले दिनों एग्जाम कैलेंडर जारी किया था, जिसमें इस साल होने वाली सभी परीक्षाओं की तारीखों के बारे में जानकारी दी गई. उसके मुताबिक NDA और NA का पेपर 4 सितंबर 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!