झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से कॉन्स्टेबल (आरक्षी) पदों पर होने वाली भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है। झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू होनी थी जो तकनीकी कारणों के चलते समय पर शुरू नहीं हो सकी। अब इसको लेकर जेएसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नयी आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।
झारखंड कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए अब एप्लीकेशन प्रॉसेस 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
इन डेट्स में पूर्ण कर सकेंगे आवेदन प्रक्रिया
आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 जनवरी 2024आवेदन करने की अंतिम तिथि:
21 फरवरी 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट:
23 फरवरी 2024
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की लास्ट डेट:
25 फरवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथियां:
26 से 28 फरवरी 2024 तक
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदन करते समय निर्धारित कटऑफ डेट 1 अगस्त 2023 से अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
शारीरिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के साथ ही इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता भी पूरी करना अनिवार्य है। आरक्षी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका सीने की माप न्यूनतम 81 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लम्बाई 148 सेमी तय की गयी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!