श्रीलंका के भयावह आर्थिक संकट की सबसे बड़ी वजह ये है कि श्रीलंका अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए आयात पर निर्भर रहा है लेकिन श्रीलंका के पास आयात का बिल चुकाने के लिए डॉलर नहीं है. उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगातार गिर रहा है.श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर कोविड महामारी की भी मार पड़ी है. वहीं साल 2019 के चर्च धमाकों ने देश में पर्यटन को नुक़सान पहुँचाया था. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि श्रीलंका के आर्थिक संकट के लिए सरकार की ख़राब आर्थिक प्रबंधन भी ज़िम्मेदार रहा है.
Also watch : Jamshedpur News :मुश्किलों को मात देने वाले शीतल रजक| Mashal News
देश ईंधन की कमी और खाद्य पदार्थों की बढ़ती क़ीमत का सामना कर रहा है.
फिलहाल रनिल विक्रमसिंघे को देश भर में जारी प्रदर्शनों से निबटने और हालात को काबू में करने के लिए प्रधानमंत्री बनाया गया है. अभी देश ईंधन की कमी और खाद्य पदार्थों की बढ़ती क़ीमत का सामना कर रहा है. कुछ श्रीलंकाई नागरिकों को भोजन मिल भी नहीं पा रहा. सरकार ने जिस तरह संकट से निबटने की कोशिश की है उससे लोगों में नाराज़गी है और उसके ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं.
वो ये सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंका के लोगों को तीन वक्त का भोजन मिल सके.
देश के नए प्रधानमंत्री का कहना है कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था काफी ख़राब गई है, लेकिन देश के लोगों को उनका संदेश यही है कि वो .वो ये सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंका के लोगों को तीन वक्त का भोजन मिल सके. उसने दुनिया से और अधिक वित्तीय मदद की अपील कर की .अपने साक्षात्कार में विक्रमसिंघे ने कहा कि वो प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफ़े की मांग से सहमत हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं. श्रीलंका की अर्थव्यवस्था लागातार गिर रही है. खाद्य सामग्री, ईंधन और दवाएं या तो मिल नहीं पा रही हैं या लोगों की आर्थिक पहुंच से बाहर हो गई हैं. कई लोग पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने की लाइन में खड़े-खडे़ जान गंवा चुके हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!